सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार नहीं घटाएगी रिटायरमेंट की उम्र
सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में बदलाव को लेकर चल रही खबरों को खारिज कर दिया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द रिटायर करने पर विचार कर रही है. (Dna)
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द रिटायर करने पर विचार कर रही है. (Dna)
सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में बदलाव को लेकर चल रही खबरों को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार 33 साल की सेवा पूरी या 60 साल की उम्र पार कर चुके केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायर करने पर विचार कर रही है.
समाचार एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक सरकार ने सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरों को अफवाह बताया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक Department of Personnel and Training (DoPT) ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं तैयार किया है. खबरों में कहा गया था कि सरकार 1 अप्रैल 2020 से रिटायरमेंट उम्र में बदलाव कर सकती है.
प्रमोशन की व्यवस्था
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल जबकि डॉक्टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की उम्र 65 साल है. खबरों में कहा गया था कि इस व्यवस्था के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और नई भर्तियों का रास्ता खुलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वैकेंसी की जानकारी मांगी
इस बीच सरकार ने सभी विभागों से अपनी यहां वैकेंसी की जानकारी देने को कहा है. सभी विभागों को कर्मचारियों की संख्या और खाली पदों के बारे में 30 सितंबर तक DoPT को बताना होगा. अनुमान के मुताबिक 1 मार्च 2018 तक कुल 38 लाख पद स्वीकृत हैं. इनमें 31.18 लाख पद भरे हुए हैं.
1998 में बढ़ी रिटायरमेंट उम्र
सरकार ने 1998 में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से बढ़ाकर 60 की थी. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 कर दी थी.
05:03 PM IST