Retirement Planning: रिटायरमेंट पर कैसे पाएं 5 करोड़ रुपये? ₹442 वाला ये फॉर्मूला करेगा आपका सपना साकार
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है एनपीएस (National Pension System), जिससे थोड़ा-थोड़ा निवेश करने से आपको रिटायरमेंट पर भारी-भरकम पैसा मिलेगा. आइए जानते हैं अगर आपको रिटायरमेंट पर 5 करोड़ रुपये (how to get rs. 5 crore on retirement) चाहिए तो कितना पैसा करें निवेश और कैसे.
अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको भी अपने भविष्य की चिंता जरूर होती होगी. अक्सर मन में ये ख्याल आता होगा कि रिटायर होने के बाद यानी 60 साल की उम्र के बाद तो नौकरी नहीं रहेगी, फिर रोजाना खर्चों से कैसे निपटा जाएगा? यही वजह है कि लोग रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) करते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपको अभी से सोचना होगा कि कितने पैसे चाहिए और कहां पैसा निवेश करें. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है एनपीएस (National Pension System), जिससे थोड़ा-थोड़ा निवेश करने से आपको रिटायरमेंट पर भारी-भरकम पैसा मिलेगा. आइए जानते हैं अगर आपको रिटायरमेंट पर 5 करोड़ रुपये (how to get rs. 5 crore on retirement) चाहिए तो कितना पैसा करें निवेश और कैसे.
5 करोड़ रुपये पाने के लिए क्या है 442 रुपये वाला फॉर्मूला
सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है कि यह फॉर्मूला उन युवाओं पर लागू होता है, जिन्होंने अभी नौकरी की शुरुआत की ही है. मान लेते हैं आप रिटायरमेंट पर यानी 60 साल की उम्र में 5 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहते हैं और 25 साल की उम्र से पहले-पहले आपकी नौकरी लग चुकी है. अगर आप 25 साल की उम्र से अपनी सैलरी से हर रोज 442 रुपये बचाकर उसे एनपीएस में लगाना शुरू कर दें तो रिटायरमेंट पर आपके पास 5 करोड़ रुपये होंगे.
442 रुपये कैसे बनेंगे 5 करोड़?
अगर आप रोज 442 रुपये बचाते हैं तो इसका मतलब है कि आपको हर महीने करीब 13,260 रुपये जमा करने होंगे. 25 साल की उम्र से ही आप निवेश शुरू कर देंगे तो 60 साल की उम्र तक आप 35 सालों तक निवेश करेंगे. अगर आपने ये पैसे एनपीएस में लगाए हैं तो वहां पर आपको औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा. इस तरह कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलते-मिलते आपके पैसे 60 साल की उम्र में 5.12 करोड़ रुपये बन जाएंगे.
पावर ऑफ कंपाउंडिग से होगा ये
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एनपीएस में अगर आप हर महीने 13,260 रुपये निवेश करते हैं तो 35 साल में आप कुल 56,70,200 रुपये का निवेश करेंगे. अब सवाल ये उठता है कि अगर निवेश 56.70 लाख रुपये का हुआ है तो 5 करोड़ रुपये कहां से आएंगे. दरअसल यह मुमकिन होगा पावर ऑफ कंपाउंडिंग से. इसके तहत आपको हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा. ऐसे में जब तक आप 35 साल तक 56.70 लाख रुपये जमा करेंगे, तब तक आपको कुल 4.55 करोड़ रुपये का तो ब्याज ही मिल चुका होगा. इस तरह आपका कुल निवेश 5.12 करोड़ रुपये हो जाएगा.
रिटायरमेंट पर हाथ में होंगे 5.12 करोड़ रुपये?
ऐसा कहना गलत होगा कि रिटायरमेंट पर आपके हाथ में 5.12 करोड़ रुपये होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि 60 साल बाद जब एनपीएस मेच्योर हो जाएगा, तो आप सिर्फ 60 फीसदी रकम ही निकाल सकते हैं. यानी आप करीब 3 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे, जबकि बचे हुए करीब 2 करोड़ रुपये आपको किसी एन्युटी प्लान में लगाने होंगे. बता दें कि इस एन्युटी प्लान की बदौलत आपकी सारी जिंदगी पैसे मिलते रहेंगे.
रिटायरमेंट के पहले पैसे निकाल सकते हैं?
एनपीएस की मेच्योरिटी ही आपके 60 साल का होने के बाद होती है. ऐसे में आप 60 साल से पहले एनपीएस के पैसे नहीं निकाल सकते हैं. हालांकि, अगर आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाए या किसी बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ हद तक रकम निकाली जा सकती है. ध्यान रहे कि पैसे निकालने के नियम कभी भी बदले जा सकते हैं तो आपको जब पैसे निकालने हों, उससे पहले एनपीएस के नियमों को पढ़ लें. वैसे कोशिश हमेशा यही करनी चाहिए कि एनपीएस के पैसे रिटायरमेंट के बाद ही निकालें, ताकि आपका बुढ़ापा सुकून से कट सके.
10:14 AM IST