Retirement Planning: रिटायरमेंट पर हर महीने कैसे पाएं 50-60 हजार रुपये, जानिए कहां लगाएं पैसे
हर कोई कम से कम 60 साल से 80 साल की उम्र के बीच यानी करीब 20 साल के लिए पैसे जुटाना चाहता है. वैसे अगर आप थोड़ा सा स्मार्ट तरीके से निवेश (NPS Investment) करें तो आप आसानी से रिटायरमेंट के बाद भी 50-60 हजार रुपये हर महीने की इनकम जनरेट कर सकते हैं.
जब व्यक्ति नौकरी कर रहा होता है उस वक्त अक्सर वह ये सोचता है कि रिटायरमेंट के बाद जिंदगी कैसे कटेगी? हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द पैसे जुटाए जाएं और नौकरी छोड़ी जाए. कुछ लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग (How To Do Retirement Planning) जल्दी शुरू कर देते हैं तो कुछ लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning Calculation) देर से शुरू करते हैं. हर कोई कम से कम 60 साल से 80 साल की उम्र के बीच यानी करीब 20 साल के लिए पैसे जुटाना चाहता है. वैसे अगर आप थोड़ा सा स्मार्ट तरीके से निवेश (NPS Investment) करें तो आप आसानी से रिटायरमेंट के बाद भी 50-60 हजार रुपये हर महीने की इनकम जनरेट कर सकते हैं. आइए कैसे मुमकिन होगा ये.
सबसे जरूरी बात, जल्दी शुरू करें निवेश
अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि रिटायर होने के बाद हर महीने अच्छी-खासी इनकम हो, तो जितना जल्दी हो उतना जल्दी निवेश शुरू कर दें. आप जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे आपको हर महीने उतना ही कम निवेश करना होगा. वहीं अगर आप ज्यादा निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट पर अधिक पैसे पा सकेंगे.
एक अनुमान लगाएं कि आपको कितने पैसे चाहिए होंगे
रिटायरमेंट की प्लानिंग करने में आपको सबसे पहले इस बात का अनुमान लगाना होगा कि रिटायरमेंट के वक्त आपको हर महीने करीब कितने रुपये की जरूरत होगी. अपनी जरूरत के हिसाब से ही आपको ये पता चलेगा कि हर महीने कितने रुपये निवेश करने की जरूरत है.
ऐसे करें पैसों की कैल्कुलेशन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसे हर महीने चाहिए होंगे, उसकी कैल्कुलेशन को आपको एक उदाहरण से समझना होगा. मान लेते हैं कि आपका 4 लोगों का परिवार है और अभी आपको हर महीने 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में अगर इस खर्च को सभी में बराबर भी बांट दें तो आपको (पति-पत्नी) कम से कम 25 हजार रुपये हर महीने चाहिए होंगे. ध्यान रहे कि ये पैसे आपको रिटायरमेंट के बाद आपको रोजमर्रा के खर्चों के लिए हैं, ना कि बेटे-बेटी की शादी कराने या कोई बिजनेस करने के लिए हैं.
अभी का 25 हजार मतलब उस वक्त के करीब 60 हजार
हर साल महंगाई बढ़ती जा रही है. आपके रिटायरमेंट तक को ना जाने चीजें कितनी महंगी हो जाएंगी. कुछ साल पहले सब्जियों और अनाज की तुलना आज से करें तो उनकी कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है. मान लेते हैं कि हर साल महंगाई 3-4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. अगर आज आपकी उम्र 30 साल है और आप 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे तो आपके पास 30 साल का टाइम हैं. इस हिसाब से 25 हजार रुपये पर 3 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट निकालें तो ये करीब 60 हजार रुपये आएगा.
रिटायरमेंट पर चाहिए होंगे डेढ़ करोड़ रुपये
मान लेते हैं कि रिटायरमेंट के वक्त आपको सेविंग पर कम से कम 5 फीसदी रिटर्न तो मिलेगा ही. ऐसे में अगर आपको 60 हजार रुपये हर महीने चाहिए तो उसके लिए आपको 60 साल की उम्र में करीब 1.5 करोड़ रुपये के रिटायरमेंट कॉर्पस की जरूरत होगी.
हर महीने करें 7500 रुपये का निवेश
अगर आपकी उम्र अभी 30 साल है तो आपको 60 साल की उम्र तक 1.5 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 7500 रुपये हर महीने निवेश करने होंगे, जिस पर 10 फीसदी ब्याज मिले. 10 फीसदी का ब्याज आपको एनपीएस में निवेश कर के मिल सकता है. अगर आपकी उम्र 30 साल से अधिक है तो उसी हिसाब से हर महीने किया जाने वाला अपना निवेश भी बढ़ा दें, ताकि आपको रिटायरमेंट तक ज्यादा पैसे मिल सकें.
03:25 PM IST