जवानी के दिनों में समझ लीं ये 7 बातें तो मौज से कटेगा बुढ़ापा, पैसों की टेंशन कभी नहीं सताएगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 29, 2024 03:31 PM IST
हर व्यक्ति को जिंदगी में एक न एक दिन बुढ़ापे से गुजरना होता है. ये उम्र का वो पड़ाव है जिसमें व्यक्ति को आराम की जरूरत होती है. लेकिन ये तभी संभव है जब आपके पास बुढ़ापे की जरूरतों को पूरा करने के लिए भरपूर पैसा हो. इसके लिए जरूरी है कि आप जवानी के दौरान ही अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग भी शुरू कर दें. रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातें समझ लेनी चाहिए. अगर आपने अपनी जवानी में इन बातों को समझ लिया तो बुढ़ापा मौज में कटेगा.
1/7
1. रिटायरमेंट का लक्ष्य तय करें
सबसे पहले ये तय करें कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी रकम की जरूरत होगी. इसमें आपके मासिक खर्च, सेहत से जुड़ी जरूरतें और जीवनशैली के हिसाब से जो भी आपकी जरूरतें हैं, वो सब शामिल होना चाहिए. इसके अलावा आपको महंगाई दर को भी ध्यान में रखना होगा क्योंकि आज जितनी रकम में आप बेहतर लाइफ जी रहे हैं, उसी लाइफ को आगे जीने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत होगी. एक बार अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड का अनुमान लगा लेंगे तो आप आसानी से फाइनेंशियल प्लानिंग कर पाएंगे.
2/7
2. जल्दी शुरुआत करें
आप जितनी जल्दी रिटायरमेंट की योजना बनाना शुरू करेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर होगा. अगर आपकी सैलरी कम है, तो निवेश की शुरुआत छोटी रकम से करें और इस निवेश को बनाए रखें. जैसे-जैसे आमदनी बढ़े, वैसे-वैसे आप अपने निवेश को भी बढ़ाते रहें. आप जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे, उतने लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे और कंपाउंडिंग का ज्यादा से ज्यादा फायदा ले पाएंगे.
TRENDING NOW
3/7
3. निवेश का सही विकल्प चुनें
अब सवाल है कि कहां निवेश करें? रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप EPF में VPF के जरिए कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ाकर अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड जोड़ सकते हैं. इसके अलावा NPS में निवेश करके अपने लिए रिटायरमेंट फंड और पेंशन, दोनों का इंतजाम कर सकते हैं. वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से SIP के जरिए Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं और बुढ़ापे तक बड़ा फंड जोड़ सकते हैं. इसके अलावा पीपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी स्कीम के जरिए भी अपने भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं.
4/7
4. महंगाई को ध्यान में रखें
5/7
5. हेल्थ इंश्योरेंस लें
6/7