स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च, एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी
Sports Quota Recruitment: स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. इसका मकसद इस कोटे से जुड़ें लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से सुविधा देना है.
स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च, एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी
स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च, एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी
Sports Quota Recruitment: स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. इसका मकसद इस कोटे से जुड़ें लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से सुविधा देना है. डायरेक्टर जनरल पोस्टल सर्विस के आलोक शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडल प्रमुखों की उपस्थिति में (compassionate appointment) अनुकंपा नियुक्ति के साथ-साथ खिलाड़ी कोटा भर्ती (sportsperson quota) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है.
Today, Shri Alok Sharma, Director General Postal Services launched online portals for compassionate appointment as well as sportsperson quota recruitment in the presence of all the Heads of Circles through Video Conference. Compassionate appointment now would be carried out… pic.twitter.com/Mava7ANBxC
— India Post (@IndiaPostOffice) October 30, 2023
एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी
अनुकंपा नियुक्ति अब इसी ऑनलाइन आवेदन और प्रोसेसिंग पोर्टल के माध्यम से की जायेगी. खेल कोटा के तहत भर्ती में इसी पोर्टल में हर तरह के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. यहां नोटिफिकेशन और सेलेक्शन को लेकर एक ही जगह नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. सभी प्रोसेस ऑनलाइन किए जाएंगे. इसमें कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
इस पोर्टल पर स्पोर्ट्स कोटा से जुड़ी सारी जानकारी रहेगी. किसी भी विभाग में नौकरी को लेकर यहां नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं रिजल्ट और भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर मिलेगी.
इस वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी
www.indiapost.gov.in
इन प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जानकारी
twitter-@IndiaPostOffice
facebook-indian post office
instagram-indiapost dop
09:24 AM IST