Sarkari Naukri: बिहार में पोस्टमैन, एमटीएस के 60 पदों पर वैकेंसी, 81,000 रुपये तक होगी सैलरी
India Post Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस भी जमा करनी होगी. (PTI)
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस भी जमा करनी होगी. (PTI)
Sarkari Naukri: बिहार में डाक विभाग (India Post Recruitment 2021) में वैकेंसी निकली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट सहित कई दूसरे पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 31 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि बिहार शाखा में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर इसका डिटेल्स देख सकते हैं.
कैंडिडेट्स इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना अप्लीकेशन और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर 31 दिसंबर 2021 तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस भी जमा करनी होगी. वैकेंसी के बारे में ज्यादा डिटेल्स जैसे भर्ती प्रक्रिया, वेतन और खाली पदों की संख्या का डिटेल्स नीचे दिया गया है.
India Post Recruitment 2021: महत्वपूर्ण डिटेल्स
आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 नवंबर, 2021
आवेदन करने की लास्ट डेट- 31 दिसंबर, 2021
आवेदन का तरीका- ऑफलाइन
स्थान- पटना, बिहार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
India Post Recruitment 2021: वैकेंसी का डिटेल्स विवरण
पोस्टल असिस्टेंट- 31 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट- 11 पद
पोस्टमैन- 5 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 13 पद
कुल वैकेंसी- 60 पद
India Post Recruitment 2021: सैलरी डिटेल्स
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
पोस्टमैन - 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
एमटीएस - 18,000 रुपये से 56,900 रुपये
India Post Recruitment 2021 के लिए योग्यता
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन में सभी पदों की विस्तृत शैक्षिक योग्यता और खेल योग्यता का डिटेल्स दिया गया है.
India Post Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
पोस्टमैन: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. मल्टी-टास्किंग स्टाफ: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
India Post Recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अपने अप्लीकेशन फॉर्म "सहायक निदेशक (भर्ती), 5 वीं मंजिल, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कार्यालय, बिहार सर्कल, पटना - 800001" पर 31 दिसंबर 2021 या उससे पहले भेज दें.
India Post Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:31 PM IST