National Sports Awards 2022: शरत कमल अंचता को खेल रत्न पुरस्कार, 25 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न
National Sports Awards 2022: केंद्र सरकार ने 2022 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान कर दिया है. इस बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंता को दिया जाएगा.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंता को दिया जाएगा. (Image: PTI)
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंता को दिया जाएगा. (Image: PTI)
National Sports Awards 2022: केंद्र सरकार ने 2022 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान कर दिया है. इस बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंता को दिया जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना गया. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए पांच कोच सम्मानित किए जाएंगे और तीन कोच को लाइफटाइम श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगी. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 की घोषणा की.
केंद्र सरकार की ओर से हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार खेल जगत में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. इस साल पहली बार, केवल ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. खिलाड़ियों/कोच/संस्थाओं को एक डेडिकेटेड पोर्टल के जरिए स्वयं-आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. इस साल इन पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में नॉमिनेशन मिले थे. इन पर जस्टिस एएम खानविलकर (रिटायर्ड) की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विचार किया.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST