IKEA इस राज्य में देगी बंपर नौकरियां, इन खास समुदायों के लोगों के लिए भी होंगे मौके
नए स्टोर खोलने की तैयारी कर रही कंपनी प्रत्यक्ष तौर पर पांच हजार लोगों को नियुक्त करने की तथा पांच हजार लोगों को अगले दो से तीन साल में परोक्ष तौर पर रोजगार देने की बना रही है योजना
फर्नीचर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी भारत में 3,000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
फर्नीचर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी भारत में 3,000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
स्वीडन की फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया महाराष्ट्र में अगले दो से तीन साल में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर 10,000 लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है. कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी. कंपनी ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी. कंपनी अपना दूसरा स्टोर नवी मुंबई में खोलने वाली है.
आइकिया इंडिया की प्रबंधक (लोग एवं संस्कृति) अन्ना-करिन मानसों ने यहां कहा, ‘‘अगले साल हम नवी मुंबई में स्टोर खोलने वाले हैं जिसके लिये हमारी योजना प्रत्यक्ष तौर पर पांच हजार लोगों को नियुक्त करने की तथा पांच हजार लोगों को अगले दो से तीन साल में परोक्ष तौर पर रोजगार देने की है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम समानता में भरोसा रखते हैं और सभी कर्मचारियों को संतुलित, सुरक्षित कार्य माहौल प्रदान कर रहे हैं. हम लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांस (एलजीबीटी) समुदाय के लोगों को भी नौकरी पर रखने के लिये तैयार हैं.’’
फर्नीचर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी भारत में 3,000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. यह निवेश अगले तीन सालों में किया जाएगा. आइकिया स्विट्जरलैंड की फर्नीचर कंपनी है. विश्व में यह सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेल कंपनी है. कंपनी का सालाना टर्नओवर 47 अरब डॉलर यानी करीब 32 हजार करोड़ रुपए का है.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
आइकिया कंपनी को भारत में सिंगल ब्रैंड रिटेल का लाइसेंस 2013 में मिला था, लेकिन कंपनी का पहला स्टोर अगस्त में हैदराबाद में खुला था. इसके संस्थापक इंग्वार कामप्राड हैं. वर्ष 2013 में जब कंपनी को भारत में कारोबार करने का लाइसेंस मिला था तब कंपनी ने यहां 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी.
कंपनी अपने ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए पिछले तीन दशक से भारत से सामान निर्यात करती रही है. आइकिया भारत के 48 सप्लायर्स से सालाना 23 अरब रुपए का सामान खरीदती रही है. आइकिया इस समय भारत में 48 सप्लायर्स के साथ काम कर रही है. इसकी सप्लाई चेन में 45,000 वर्कर सीधे तौर पर और करीब 4,00,000 कारीगर अप्रत्यक्ष तौर से जुड़े हुए हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
02:56 PM IST