IKEA ने भारत में शुरू किया शॉपिंग ऐप, घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे 7000 से ज्यादा सामान
IKEA Launches Shopping App: आइकिया ऐप आईओएस और एंड्रायड, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और 7,000 से ज्यादा होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगा.
कंपनी ने कहा है कि मोबाइल ऐप आइकिया को महामारी की मौजूदा स्थिति में ग्राहकों से जुड़ने में मदद करेगा.
कंपनी ने कहा है कि मोबाइल ऐप आइकिया को महामारी की मौजूदा स्थिति में ग्राहकों से जुड़ने में मदद करेगा.
IKEA Launches Shopping App: फर्नीचर और साज-सज्जा सेक्टर की कंपनी आइकिया ने गुरुवार को भारत में अपना शॉपिंग ऐप पेश करने की घोषणा की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि आइकिया ऐप आईओएस और एंड्रायड, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और 7,000 से ज्यादा होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगा.
इन शहरों के कस्टमर्स दे सकेंगे ऑर्डर
खबर के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि अब मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा (Mumbai, Pune, Hyderabad, Ahmedabad, Surat and Baroda) शहरों के कस्टमर्स भी अपने फोन पर एक क्लिक के साथ प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि मोबाइल ऐप आइकिया को महामारी की मौजूदा स्थिति में ग्राहकों से जुड़ने में मदद करेगा.
हर प्लेटफॉर्म पर पहुंच बनाने की तैयारी में आइकिया
आइकिया ने कहा कि सभी माध्यमों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचने के आइकिया के नजरिए के तहत ऐप की पेशकश की गई है. ऐसा बड़े आइकिया स्टोर, छोटे सिटी-सेंटर स्टोर और ऑनलाइन मंचों के जरिए होगा. स्वीडन की फर्नीचर बनाने वाली कंपनी आइकिया के भारत में स्टोर मौजूद हैं.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
आइकिया ऐप में हैं कई फीचर्स
आइकिया के आज लॉन्च हुइ ऐप में कई फीचर्स मौजूद हैं. इनमें प्रोडक्ट रेकमेंडेशन्स, रेटिंग, रिव्यू और ईजी सर्च और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि हम कोरोना काल में सेफ्टी और हेल्थ पर खास ध्यान दे रहे हैं. ऐप में एक खास फीचर यह भी है कि आप ऐप में उस सामान को भी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं जिन्हें आपने आइकिया के स्टोर में खुद जाकर देखा था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
04:21 PM IST