FD Rates: इस बैंक की स्पेशल एफडी में पैसे लगाने का आखिरी मौका, मिल रहा 8.05% तक का ब्याज
इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को एक शानदार मौका दे रहा है, जिससे लोग स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पैसे लगाकर तगड़ा ब्याज (Interest Rate) पा सकते हैं.
इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को एक शानदार मौका दे रहा है, जिससे लोग स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पैसे लगाकर तगड़ा ब्याज (Interest Rate) पा सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इंडियन बैंक की यह विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 8.05% की ब्याज दर के साथ 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो रही है. इस तरह अगर आप इस स्कीम में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ आज का ही मौका है.
इंडियन बैंक की FD ब्याज दरें
भारतीय बैंक की सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दर 2.80% से लेकर 7.10% तक है. ये ब्याज दरें अलग-अलग अवधि (7 दिन से लेकर 10 साल तक) और निवेश की राशि के आधार पर निर्धारित होती हैं. इन योजनाओं के तहत निवेश करने वाले लोग सामान्य नागरिक होते हैं, जिन्हें इन ब्याज दरों का फायदा मिल सकता है.
इन दो स्पेशल स्कीम में होगा फायदा
अगर आप इन दो स्पेशल एफडी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आपको अधिक ब्याज मिलेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.
IND SUPREME 300 DAYS स्कीम
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
इंडियन बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बैंक ने एक विशेष योजना "IND SUPREME 300 DAYS" शुरू की है. यह योजना 300 दिनों की अवधि के लिए है और इसमें न्यूनतम निवेश 5000 रुपये से शुरू होता है, जो 3 करोड़ रुपये तक जा सकता है. यह स्कीम FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) और MMD (मनी मार्केट डिपॉजिट) के रूप में उपलब्ध है और इसमें कैलेबल ऑप्शंस भी हैं. इसमें आम लोगों को एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी का ब्याज मिलता है. इनके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज मिलता है.
IND SUPER 400 DAYS स्कीम
इसी तरह एक और विशेष योजना "IND SUPER 400 DAYS" भी उपलब्ध है, जो 400 दिनों के लिए है. इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये से शुरू होती है और यह भी 3 करोड़ रुपये तक जा सकती है. यह स्कीम भी FD और MMD के रूप में है, और इसमें भी कैलेबल ऑप्शंस उपलब्ध हैं. इसमें आम लोगों को एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी का ब्याज मिलता है. इनके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज मिलता है.
ध्यान रखें ये बात
इन विशेष योजनाओं में निवेश करने का मौका आज यानी 30 नवंबर 2024 तक ही है इसलिए अगर आप भी उच्च ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द निवेश करें. बैंक द्वारा दी जा रही ये योजनाएं निवेशकों को आकर्षक फायदे दे रही हैं, खासकर उन लोगों को जो सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं.
10:57 AM IST