Suraksha Diagnostic IPO: पहले दिन कैसा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स, एंकर निवेशकों से जुटाए 254 करोड़ रुपए
Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 11 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा.
Suraksha Diagnostic IPO: इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सीरीज सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 11 प्रतिशत आवेदन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 1,34,32,533 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 14,58,872 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. आईपीओ के लिए 420-441 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस किया है. कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा.
Suraksha Diagnostic IPO: RII के हिस्से को 20 फीसदी सब्सक्रिप्शन
कुल 846 करोड़ रुपये के आईपीओ के पहले दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 20 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार टॉप एंकर निवेशकों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, क्वांट एमएफ और कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड शामिल हैं.
Suraksha Diagnostic IPO: 19,189330 शेयरों का OFS, नहीं है नया इश्यू
कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का आईपीओ केवल 19,189,330 शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) है. इसमें कोई नया इश्यू नहीं है. ओएफएस के तहत प्रमोटर सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे. कंपनी ने 16 निवेशकों को 441 रुपये प्रतिशत शेयर के भाव पर 57.57 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.
Suraksha Diagnostic IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- ओपनिंग डेट: 29 नवंबर, 2024
- क्लोजिंग डेट: 3 दिसंबर, 2024
- प्राइस बैंड: ₹420 से ₹441 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,994
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स पूर्वी भारत में अपनी सेवाओं के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है. कंपनी एडवांस्ड पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाएं भी देती है.
09:22 PM IST