ये कंपनी रखेगी 50% लेडी स्टाफ, हजारों की संख्या में निकलने वाली है Vacancy
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 18, 2020 01:39 PM IST
फर्नीचर चेन आइकिया (IKEA) का नवी मुंबई (Navi Mumbai) में दूसरा स्टोर खुलने वाला है. उसकी महाराष्ट्र में 10 साल में लगभग 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है. कंपनी ने बताया कि नया स्टोर महाराष्ट्र में उसका पहला बड़े प्रारूप का स्टोर है, जो 5.3 लाख वर्ग फुट जगह में फैला होगा और यह तुर्भे स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित है.
1/5
ये कंपनी रखेगी 50% लेडी स्टाफ, हजारों की संख्या में निकलने वाली है Vacancy
इस स्टोर में घर में इस्तेमाल होने वाले 7,000 से ज्यादा सामान होंगे. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि IKEA की मुंबई में दो सिटी सेंटर स्टोर स्थापित करने की योजना है. IKEA सिटी सेंटर स्टोर नवी मुंबई के मुख्य स्टोर से छोटा होगा. कंपनी ने कहा, 'महाराष्ट्र में 2030 तक 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ IKEA का लक्ष्य राज्य में 2.5 करोड़ लोगों तक पहुंचना है. इस क्रम में IKEA 6000 से अधिक नौकरियां देगी, जिनमें 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होगीं.'
2/5
भारत बड़ा बाजार
आइकिया इंडिया बेंगलुरु में अपने तीसरे स्टोर पर भी काम कर रही है और उसके बाद दिल्ली में भी स्टोर खोले जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है. आइकिया इंडिया के सीईओ पीटर बेत्जेल ने कहा, 'आज एक बड़ा दिन है क्योंकि मुंबई भारत में IKEA का पहला बहुआयामी बाजार है... लोग अब हमारी 'क्लिक एंड कलेक्ट' सर्विस से हमारे स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने पसंदीदा और किफायती उत्पाद खरीद सकते हैं.'
TRENDING NOW
3/5
स्वीडन की फर्नीचर चेन
4/5