IDBI Bank Recruitment 2022: एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के 1544 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
IDBI Bank Recruitment 2022: आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार, 3 जून 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 17 जून 2022 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.
एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई में होगी. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई में होगी. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
IDBI Bank Recruitment 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) में बंपर वैकेंसी निकली है. आईडीबीआई ने एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए तैनाती अखिल भारतीय आधार पर होगी. उम्मीदवारों के सलेक्शन के लिए बैंक जुलाई के महीने में एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 03 जून से आधिकारिक वेबसाइट यानी idbibank.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आपको बता दें कि कैंडिडेट्स 17 जून 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 'ए' पदों के लिए साल 2022-23 के लिए कुल 1544 पदों पर भर्ती करेगा. एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन परीक्षा 09 जुलाई 2022 और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 23 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है.
IDBI Bank Recruitment 2022: महत्वपूर्ण डेट
आईडीबीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 03 जून 2022
आईडीबीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 17 जून 2022
आईडीबीआई एग्जिक्यूटिव परीक्षा की डेट: 09 जुलाई 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2022: वैकेंसी डीटेल्स
एग्जीक्यूटिव- 1044 (यूआर-418, एससी-175, एसटी-79, ईडब्ल्यूएस-104, पीएच- 41) ग्रेजुएट
असिस्टेंट मैनेजर (PGDBF)- 500 (यूआर-200, एससी-121, एसटी-28, ओबीसी-101, ईडब्ल्यूएस-50, पीएच-20)
आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए एलिजिबिलिटी
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट. या भारत की या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता. केवल डिप्लोमा कोर्स पास करने को योग्यता मानदंड के रूप में नहीं माना जाएगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. कैंडिडेट्स को निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपये का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए तय की गई है.
03:35 PM IST