लोन लेना हुआ महंगा! IDBI बैंक ने 30-35 बीपीएस तक बढ़ाई लेंडिंग रेट- चेक करें डीटेल्स
अब बैंकों से लोन लेना और भी महंगा हो जाएगा. RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने MCLR रेट बढ़ाए हैं. इसी क्रम में IDBI बैंक ने भी अपनी लेंडिंग दरों में इजाफा किया है.
Life insurance corporation के अधिकार वाले IDBI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट(MCLR) में 30-35 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोत्तरी की है. नई रेट्स 12 नवंबर से लागू कर दी गई हैं. इस साल कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने रेपो रेट हाई होने के चलते अपने लेंडिंग रेट और डिपॉजिट रेट बढ़ाए हैं. बैंक की 1 साल की MCLR 8.20% हो गई है. साथ ही 6 महीने की MCLR 8.10% कर दी गई है.
कितनी हुई दरें-
IDBI बैंक की ओवरनाइट MCLR रेट 7.45% है. वहीं एक महीने की MCLR रेट 7.60% हैं. 3 महीने की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट(MCLR) रेट 7.90% है. इसके अलावा 6 महीने वाली MCLR रेट 8.10% हैं. 1 साल की टेन्योर वाली MCLR रेट 8.20% है. इसके अलावा 2 साल की अवधि के लिए MCLR दरें 8.80% कर दी गई हैं. वहीं 3 साल टेन्योर के लिए 9.20% हैं. आपको बता दें ये नई दरें 12 नवंबर 2022 से लागू कर दी गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
11:55 AM IST