इन दिग्गज कंपनियों में फ्रेशर करते हैं नौकरी की तलाश, जानें क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट
10 में से छह लोग ई-कॉमर्स और BFSI क्षेत्रों पर अपनी नजरें जमा रहे हैं. फ्रेशर्स सबसे ज्यादा स्थापित व दिग्गज कंपनियों जैसे ई-कॉमर्स, BFSI, IT वाले क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करते हैं.
image source: Freepik
image source: Freepik
ई-कॉमर्स (E-commerce), टेलीकॉम, BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंश्योरेंस सेक्टर) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) आदि सेक्टर आगे बढ़ने का लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करते हैं. इनमें बेहतर माहौल के साथ ही काम और व्यक्तिगत जीवन में अच्छा संतुलन बना रहता है. एक सर्वे में कहा गया है कि इन कारणों से नए लोग यानी फ्रेशर्स सबसे ज्यादा इन्हीं सेक्टर्स में नौकरी की तलाश करते हैं.
इन सेक्टर्स में नौकरी करना चाहते हैं फ्रेशर
रोजगार और पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना.कॉम’ के सर्वे के मुताबिक, नई प्रतिभाएं ई-कॉमर्स सेक्टर में आ रही हैं. इस सेक्टर में आवेदनों में 22% बढ़ोतरी देखी गई है. BFSI सेक्टर में 18% बढ़ोतरी हुई है वहीं टेलीकॉम में 13% तो आईटी सेक्टर में 5% बढ़ोरी हुई है. इस अध्ययन में 10,000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था.
ई-कॉमर्स और BFSI सेक्टर्स पर लोगों की नजर
रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी की तलाश में सूरत, जयपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, लखनऊ और कानपुर जैसे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से आने वाले 10 में से 6 लोग ई-कॉमर्स और BFSI क्षेत्रों पर अपनी नजरें जमा रहे हैं. करियर ग्रोथ के पर्याप्त अवसरों के कारण 10 में से 6 नए लोग इन सेक्टर्स की ओर आकर्षित होते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रांड नाम को प्राथमिकता
लगभग 34% स्थापित कंपनियों में स्थिरता को प्राथमिकता देते हैं, जबकि 22% लोग दिग्गज कंपनियों के लिए काम करने से जुड़ी ब्रांड पहचान और प्रतिष्ठा को चुनते हैं. इसके अलावा 10 में से 8 लोग एमेजॉन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रिलायंस जियो जैसी बहुराष्ट्रीय दिग्गज कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. ये लोग ब्रांड नाम को प्राथमिकता देते हैं.
06:23 PM IST