Rojgar Mela: पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, बोले- हमारा कमिटमेंट है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मिले रोजगार
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे.
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे. नवनियुक्त भर्ती हुए लोगों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से बेसिक ट्रेनिंग लेने का मौका मिलेगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज धनतेरस का पवित्र त्योहार है. सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई. दो दिन बाद हम सभी दीपावली का पर्व भी मनाएंगे और इस साल की दीपावली बहुत खास है, बहुत विशेष है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और अभी-अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है. जो हरियाणा से परिचित होंगे उनको पता हैं, इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है, नौजवान प्रसन्न हैं.
हरियाणा में हमारी सरकार की विशेष पहचान है. वहां की सरकार की पहचान है कि वो नौकरी देती तो है लेकिन बिना खर्ची, बिना पर्ची के वहां नौकरी देती है. मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 26 हजार नौजवानों को भी विशेष बधाई देता हूं. हरियाणा में 26 हजार और आज इस कार्यक्रम में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए. पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
सरकार की नीतियां और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है. आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, देश के कोने-कोने में मोबाइल टावर लगाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने तक, कोने-कोने में हो रहा है. नए इंडस्ट्रियल शहर बनाए जा रहे हैं. पानी की पाइप लाइन, गैस की पाइप लाइनें बिछाई जा रही हैं. बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली जा रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसे खर्च कर सरकार लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की कोशिश कर रही है. इन सारे कामों से देश के लोगों को सुविधा तो मिल ही रही है, लेकिन साथ ही साथ करोड़ों की संख्या में रोजगार के भी नए मौके बन रहे हैं.
04:42 PM IST