Retail Sector में जॉब ढूंढने वालों की संख्या में आई 11.8 प्रतिशत की कमी, देश में पैदा हुए 39.6 फीसदी नए रोजगार
Retail Sector Jobs: रिटेल सेक्टर में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या अगस्त 2021 के मुकाबले इस साल अगस्त में 11.80 फीसदी कम हो गई है. अगस्त 2020 से अगस्त 2021 के बीच खुदरा रोजगार 27.70 फीसदी बढ़े थे लेकिन अगस्त 2021 से अगस्त 2022 के बीच इनमें 11.80 फीसदी की गिरावट आ गई.
Retail Sector में जॉब ढूंढने वालों की संख्या में आई 11.8 प्रतिशत की कमी, देश में पैदा हुए 39.6 फीसदी नए रोजगार (Reuters)
Retail Sector में जॉब ढूंढने वालों की संख्या में आई 11.8 प्रतिशत की कमी, देश में पैदा हुए 39.6 फीसदी नए रोजगार (Reuters)
Retail Sector Jobs: रिटेल सेक्टर में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या अगस्त 2021 के मुकाबले इस साल अगस्त में 11.80 फीसदी कम हो गई है. एक रिपोर्ट में ये अनुमान जताया गया है. ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट वेबसाइट ‘इन्डीड’ (Indeed) ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच के समय में खुदरा क्षेत्र (Retail Sector) में रोजगार 5.50 फीसदी घट गए और वैश्विक महामारी के दौरान और उसके बाद खुदरा क्षेत्र में नौकरी तलाश करने वाले भारतीय लोगों की संख्या भी घटी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 से अगस्त 2021 के बीच खुदरा रोजगार 27.70 फीसदी बढ़े थे लेकिन अगस्त 2021 से अगस्त 2022 के बीच इनमें 11.80 फीसदी की गिरावट आ गई.
लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम कल्चर की वजह से आई कमी
रिपोर्ट के मुताबिक मोटे तौर पर, लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम कल्चर की वजह से रिटेल सेक्टर में नौकरियों की डिमांड में कमी आई है. जिसमें लोगों ने त्योहारों के दौरान भी ऑनलाइन खरीदारी की. ये रिपोर्ट अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच इन्डीड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के एनालिसिस पर आधारित है. इसके मुताबिक खुदरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22.9 फीसदी नौकरियां ‘ब्रांच मैनेजर’ जैसी मैनेजिंग भूमिका के लिए निकलीं जबकि सेल्स एसोसिएट स्तर पर यह आंकड़ा 10.07 फीसदी, स्टोर मैनेजर के लिए 9.52 फीसदी, लॉजिस्टिक्स के लिए 4.58 फीसदी और मर्चेंडाइजर के लिए 4.39 फीसदी रहा.
नौकरी करने के इच्छुक लोगों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा 15 फीसदी स्टोर मैनेजर पद के लिए, रिटेल सेल्स एसोसएिट (14.4 फीसदी), कैशियर (11 फीसदी), ब्रांच मैनेजर (9.49 फीसदी) और लॉजिस्टिक्स एसोसिएट (9.08 फीसदी) है.
इस साल देश में पैदा हुए 39.6 फीसदी नए रोजगार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इन्डीड इंडिया के सेल्स हेड शशि कुमार ने कहा, ‘‘भारत में त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौसमी रोजगार में बढ़ोतरी होती है. हालांकि, यह बढ़ोतरी पिछले साल के बराबर तो नहीं है लेकिन करीब 39.6 फीसदी नए रोजगार पैदा हुए हैं.’’
रिपोर्ट में बताया गया कि खुदरा रोजगार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बेंगलुरु (12.26 फीसदी) की है. इसके बाद हैं मुंबई (8.2 फीसदी) और चेन्नई (6.02 फीसदी). सबसे ज्यादा 5.5 फीसदी डिलिवरी रोजगार भी बेंगलुरु में पैदा हुए. हालांकि, रोजगार पाने के इच्छुक लोगों की संख्या सबसे ज्यादा चेन्नई में 6.29 फीसदी है.
भाषा इनपुट्स के साथ
08:52 PM IST