07 से 10 July तक होगी BPSC Drug Inspector की परीक्षा, ये रहा Admit Card Download करने का Link
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर Exam Date & Time जारी कर दिया है. जिसके अनुसार यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.
07 से 10 July तक होगी BPSC Drug Inspector की परीक्षा, ये रहा Admit Card Download करने का Link
07 से 10 July तक होगी BPSC Drug Inspector की परीक्षा, ये रहा Admit Card Download करने का Link
BPSC Drug Inspector 2023 Exam Date: अगर आपने BPSC Drug Inspector परीक्षा का फॉर्म भरा था तो आपके काम की खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर Exam Date & Time जारी कर दिया है. जिसके अनुसार यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन-bpsc.nic.in
जानें कब होगा परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर के लिए भर्ती परीक्षा 07 से 10 July तक ली जाएगी. आपने अगर इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन(Notification) और गाइडलाइंस (Guidelines) पढ़ सकते हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
जानें क्या होगा परीक्षा शेड्यूल(Exam Schedule)
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ली जाएगी.
वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ली जाएगी.
जानें कितने पदों पर होगी भर्ती (Exam Schedule)
इस पोस्ट के जरिए 55 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये है परीक्षा का शेड्यूल
- July 07- Pharmaceutics (Part-I) Pharmaceutical Analysis (Part-II)
- July 08 - Medicinal Chemistry (Part-I) Pharmacognosy (Part-II)
- July 09- Anatomy, Physiology and Health Education (Part-I) Pharmacology and Toxicology (Part-II)
- July 10- Pharmaceutical Jurisprudence and Hospital Pharmacy (Part-I) Microbiology (Part-II)
यहां देखें BPSC Exam Schedule
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर जाएं.
- Drug Inspector Written (Objective) Competitive Examination admit card लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा.
- एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट रख लें.
03:35 PM IST