सरकारी नौकरी: कृषि विभाग में 318 पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, चेक करें डीटेल
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन 1 मार्च से शुरू होंगे.
सरकारी नौकरी: कृषि विभाग में 318 पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, चेक करें डीटेल
सरकारी नौकरी: कृषि विभाग में 318 पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, चेक करें डीटेल
Govt. Jobs: अगर आप एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी का मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन 1 मार्च से शुरू होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं इस वैकेंसी को लेकर डीटेल.
इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन
ये है महत्वपूर्ण डेट्स
01-03-2024-इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
21-03-2024-ये आवेदन की लास्ट डेट है.
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई
अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस वैकेंसी के माध्यम से 318 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके जरिए अनारक्षित वर्ग के पदों पर 81 भर्ती, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पदों पर 32 भर्ती, अनुसूचित जाति के 68 पदों पर भर्ती, अनुसूचित जनजाति के 7 पद, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के 86 पदों पर और पिछड़ा वर्ग के पदों पर 44 भर्ती की जाएगी. जिसमें महिलाओं के लिए 110 पोस्ट आरक्षित है.
कितनी दी जाएगी सैलरी?
इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 25500 से लेकर 81100 तक सैलरी दी जाएगी.
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से उधान विज्ञान/कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01.08.2-23 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)-37 साल, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) और अनारक्षित महिला -40 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)-42 वर्ष होनी चाहिए.
कितना देना होगा आवेदन फीस?
- सामान्य अभ्यर्थियों के लिए-750 रुपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए -200 रुपये
- सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये
क्या होगा सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास होने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यहां चेक करें परीक्षा डीटेल
यह परीक्षा 800 नंबरों की होगी. जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. हर पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी. जिसमें सामान्य हिन्दी में 100 नंबर के सवाल, सामान्य ज्ञान के 100 नंबर के सवाल, उद्यान /कृषि विज्ञान में दो पेपर से दो-दो सौ अंक के क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
05:25 PM IST