सरकारी टीचर के लिए आज से आवेदन शुरू, 70 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए होगी परीक्षा, ये रहा डायरेक्ट लिंक
BPSC Teacher Recruitment 2023: BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर टीचर की वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं, तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
सरकारी टीचर के लिए आज से आवेदन शुरू, 70 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए होगी परीक्षा, ये रहा डायरेक्ट लिंक
सरकारी टीचर के लिए आज से आवेदन शुरू, 70 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए होगी परीक्षा, ये रहा डायरेक्ट लिंक
BPSC Teacher Recruitment 2023: सरकारी टीचर की तैयारी करने के लिए खुशखबरी है. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर टीचर की वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं, तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन-bpsc.bih.nic.in
इस लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन-
ये है महत्वपूर्ण डेट्स
5 नवंबर, 2023- इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं.
17 नवंबर, 2023- ये आवेदन की लास्ट है.
इस बार परीक्षा के नियमों में हुए पांच बड़े बदलाव
इस बार परीक्षा दो चरण में ना होकर एक ही चरण होगी.
लैंग्वेज पेपर में 30 प्रश्न होंगे, जिसमें 8 प्रश्न इंग्लिश के और 22 प्रश्न हिंदी के होंगे.
भाषा का पेपर क्वालीफाई करना होगी.
पहले खंड में 30 प्रश्नों में 22 प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी के होंगे. इस सेक्शन में आपको 30 फीसदी अंक लाना होगा.
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
इस बार दूसरे चरण के परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इस परीक्षा में हर प्रश्न के चार ऑप्शन मिलेंगे. परीक्षा एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होगा.
इसके जरिए इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
इस पोस्ट के जरिए 69,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी.
यहां चेक करें पोस्ट डीटेल
इस वैकेंसी के जरिए क्लास 6वीं से 8वीं के 31,982 पदों पर भर्ती की जाएगी. क्लास 9वीं से 10वीं के लिए 18,877 पोस्ट, कक्षा 9वीं से 10वीं के 270 पदों पर,
क्लास 11वीं से 12वीं के लिए 18,577 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
इस पोस्ट के लिए अगर आपका सिलेक्शन क्लास 6वीं से 8वीं तक के टीचर के लिए होता है तो आपको 28000 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी. इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन कक्षा 9वीं से 10वीं तक के लिए शिक्षकों के लिए होने पर 31000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. वहीं क्लास 11वीं से 12वीं तक के लिए शिक्षकों को 32000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी.
इतना लगेगा आवेदन फीस
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये लगेंगे. वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 200 रुपये लगेंगे.
02:06 PM IST