Bihar Police Recruitment 2020: पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, मिलेगी शानदार सैलरी
सिपाही कांस्टेबल पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
बिहार पुलिस के सिपाही कांस्टेबल पदों के लिए एप्लीकेशन लेना 3 जुलाई से शुरू हो चुका है.
बिहार पुलिस के सिपाही कांस्टेबल पदों के लिए एप्लीकेशन लेना 3 जुलाई से शुरू हो चुका है.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप कुछ चुनौती भरे काम करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपके पास बिहार पुलिस में सिपाही कांस्टेबल बनने का अच्छा मौका है.
बिहार पुलिस में सिपाही कांस्टेबल के 551 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, 2020 है.
सिपाही कांस्टेबल (Sepoy Constable) पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. 18 वर्ष के नौजवान इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी और ऑनलाइन आवेदन बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in से हासिल की जा सकती है. इन पदों पर होमगार्ड के पद पर काम कर रहे नौजवानों को वरियता दी जाएगी.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
पद और योग्यता
बिहार पुलिस ने सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) के 551 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें फ्रेशर्स के लिए 250 सीटें और होम गार्ड के लिए 301 सीटें रिक्त हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा और आवेदन फीस
बिहार पुलिस ने सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. फ्रेशर्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल रखी गई है. होम गार्ड के लिए न्यूनतम से अधिकतम आयु 24 से 50 साल तय की गई है.
सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले 12वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in अप्लाई कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अंतिम तारीख
बिहार पुलिस के सिपाही कांस्टेबल पदों के लिए एप्लीकेशन लेना 3 जुलाई से शुरू हो चुका है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, 2020 है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 3 अगस्त है.
चयन प्रकिया और वेतनमान
बिहार पुलिस के सिपाही कांस्टेबल पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर चुने गए कैंडिटेट्स को 5200-20200 प्लस ग्रेडपे-2000 लेवल-3 का वेतनमान दिया जाएगा.
09:15 PM IST