MPPEB 2021 Admit Card: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
MPPEB 2021 Admit Card: इसके लिए 8 जनवरी, 2022 को ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी है. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवार को परीक्षा केंद्रों में एंट्री के लिए मूल फोटो-आईडी लाना होगा.
MPPEB 2021 Admit Card: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. (फोटो: PTI)
MPPEB 2021 Admit Card: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. (फोटो: PTI)
MPPEB 2021 Admit Card: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने कांस्टेबल के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड जीडी और रेडियो कांस्टेबल के पदों के लिए जारी किए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इसके आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड (MPPEB 2021 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए 8 जनवरी, 2022 को ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी है
MPPEB 2021 Admit Card: करीब 4000 पदों पर भर्ती
कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि एमपीपीईबी एडमिट कार्ड (MPPEB Admit Card 2020) परीक्षा में शामिल होने के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. वे वेरिफिकेशन के लिए एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाएं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए करीब 4000 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए लगभग 10 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
MPPEB 2021 Admit Card: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्रों में एंट्री के लिए मूल फोटो-आईडी लाना होगा. वहीं ई-आधार कार्ड तभी मान्य होगा जब यूआईडीएआई इसे वेरिफाई करेगा. इसकी परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MPPEB 2021 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
कैंडिडेट्स सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल, एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर उपलब्ध 'टेस्ट एडमिट कार्ड - पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - 2020' लिंक को सलेक्ट करें. वैकल्पिक रूप से यहां एमपीपीईबी एडमिट कार्ड 2020 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
एग्जामिनेशन सेंटर में कैलकुलेटर, बीपर्स, पेजर, मोबाइल, सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने की अनुमति नहीं है. चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (physical eligibility test) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एमपीपीईबी एडमिट कार्ड 2020 को लेकर ज्यादा अपडेट प्राप्त के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:15 PM IST