7वां वेतन आयोग : हजारों डॉक्टर गए हड़ताल पर, सैलरी बढ़ाने के लिए दिए 24 घंटे
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (19 दिसंबर) सरकारी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल में 3000 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. (फाइल फोटो)
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (19 दिसंबर) सरकारी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल में 3000 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं. उनकी मांग 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ाने की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं. बहरहाल, डॉक्टरों ने वेतन की मांग को लेकर दिनभर हड़ताल का निर्णय लिया है.
इस विरोध में दिल्ली सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज (जीटीबी, एमएएमसी, अंबेडकर, डीडीयू और संजय गांधी मेमोरियल) के रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं. डॉक्टरों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं हुई तो 20 दिसंबर से अस्पताल की ओपीडी ठप कर देंगे. हालांकि इमरजेंसी सर्विस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार चोपड़ा ने बताया कि लंबे समय से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसी स्थिति में डॉक्टरों के पास हड़ताल के अलावा अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को हड़ताल के बाद भी अगर प्रबंधन नीं चेता तो 20 से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. उनका कहना है कि हड़ताल में दिल्ली सरकार के अधीन कॉरपोरेशन और केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हो सकते हैं.
09:12 AM IST