Your Vaccination Status: अब आरोग्य सेतु बताएगा कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस, जानिए कैसे
Your Vaccination Status: आरोग्य सेतु ऐप से अब आप कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेट्स भी पता कर सकते हैं. जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उन्हें ऐप के होम पेज पर ब्लू शिल्ड मिलेगा.
आरोग्य सेतु ऐप से अब आप कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस भी पता कर सकते हैं.
आरोग्य सेतु ऐप से अब आप कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस भी पता कर सकते हैं.
Your Vaccination Status: आरोग्य सेतु ऐप से अब आप कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेट्स भी पता कर सकते हैं. जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उन्हें ऐप के होम पेज पर ब्लू शिल्ड मिलेगा. आरोग्य सेतु के लोगो और दो ब्लू टिक के साथ ये ब्लू शिल्ड दिखाई देगा. लेकिन यूजर्स इसे वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन बाद ही देख सकेंगे.
आरोग्य सेतु बताएगा वैक्सीनेशन का स्टेटस ( Know vaccination status through Arogya Setu)
जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक डोज ली है उन्हें होम स्क्रीन पर सिंगल ब्लू बॉर्डर के साथ वैक्सीनेशन का स्टेटस दिखाई देगा. इसमें यूजर्स को आरोग्य सेतु के लोगो के साथ सिंगल ब्लू टिक मिलेगा. CoWIN रजिस्ट्रेशन के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है उससे वैक्सीनेशन का स्टेटस अपडेट किया जा सकता है. आरोग्य सेतु के सभी यूजर्स जिन्होंने रिवाइज्ड सेल्फ असेसमेंट नहीं भरा है उन्हें "Update the Vaccination Status" का ऑप्शन दिखाई देगा.
Now your Vaccination Status can be updated on Aarogya Setu. Get your self vaccinated - Get the Double Blue Ticks and Get the Blue Shield.#SetuMeraBodyguard #IndiaFightsCorona @NICMeity @GoI_MeitY @_DigitalIndia @mygovindia @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/qhJh7t1ukK
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) May 25, 2021
दोनों डोज लेने पर डबल ब्लू टिक (Double blue tick after both doses)
यूजर्स अब इस फीचर की मदद से वैक्सीनेशन स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स ने अगर वैक्सीनेशन कराया है, तो इसका स्टेट्स आरोग्य सेतु ऐप से चेक किया जा सकेगा. अगर आपने वैक्सीन की पहली डोज ली है, तो ऐप पर आपका स्टेट्स सिंगल ब्लू टिक मार्क के तौर पर दिखेगा, वहीं अगर आपने दोनों डोज ले लिए हैं तो डबल ब्लू Blue Tick दिखाई देने लगेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर बताया कि ‘अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस Aarogya Setu ऐप पर अपडेट किया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद- डबल ब्लू टिक और ब्लू शिल्ड प्राप्त करें.’ इसका फायदा यह होगा कि बिना सर्टिफिकेट देखे उन लोगों को पहचान ऐप से ही हो जाएगी जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है.
आरोग्य सेतु है काफी मददगार (Arogya Setu is very helpful)
सरकार ने पिछले साल इस ऐप को लॉन्च किया था, जिसका शुरुआती काम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग था. वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए ऐप को अपग्रेड भी किया है. इसकी मदद यूजर्स कोरोना वैक्सीन बुक कर सकते हैं और साथ ही इस पर उनका वैक्सीनेशन स्टेटस भी आता है. Aarogya Setu कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ यूजर्स तक मेडिकल एडवाइजरी भी पहुंचाता है, जिससे देश में Covid-19 महामारी को फैलने से रोका जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
08:40 PM IST