आयुष्मान भारत: आपका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड होगा एक जगह, आरोग्य सेतु ऐप में करना होगा ये काम
Ayushman Bharat Digital Mission: आरोग्य सेतु उपयोगकर्ता अब ऐप का उपयोग करके अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) नंबर जनरेट कर सकते हैं.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की सहायता से 16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट किए गए हैं. (Source: PTI)
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की सहायता से 16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट किए गए हैं. (Source: PTI)
Ayushman Bharat Digital Mission: नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) में अपनी प्रमुख योजना के तहत भारत सरकार द्वारा बेहद लोकप्रिय स्वास्थ्य ऐप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) के एकीकरण का घोषणा की. इस इंटीग्रेशन के जरिए आरोग्य सेतु ऐप यूजर्स 14-अंकीय यूनिक ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) नंबर जेनरेट कर सकते हैं.
केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर कहा कि 21.4 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु उपयोगकर्ता अब ऐप से 14-अंकीय अद्वितीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) नंबर बना सकेंगे. यह एकीकरण डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम को मजबूत करेगा.
Empowering citizens with advanced healthcare system!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 11, 2022
Over 21.4 crore Aarogya Setu users will now be able to create 14-digit unique Ayushman Bharat Health Account (ABHA) number from the app.
This integration will strengthen digital health ecosystem.
📖 https://t.co/Y4xANWmbsm
एक जगह पर होंगे सारे हेल्थ रिकॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत, एक यूजर अपना विशिष्ट ABHA नंबर जेनरेट कर सकता है. इसके जरिए वे डॉक्टर के नुस्खे, लैब रिपोर्ट, अस्पताल के रिकॉर्ड आदि सहित अपने सभी मौजूदा और नए मेडिकल रिकॉर्ड को जोड़ने के लिए ABHA नंबर का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही वे अपने इन हेल्थ रिकॉर्ड्स को हेल्थ प्रोफेशनल्स और हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.
आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स एक सामान्य पूल बनाए रखते हुए अन्य डिजिटल हेल्थ सर्विस को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट हुए
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की सहायता से 16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट किए गए हैं. आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) इसे और बढ़ाने में मदद करेगा.
क्या है आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए संपर्क ट्रेसिंग और रेलिवेंट मेडिकल एडवायजरी के प्रसार के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन है और इसे Google के Play Store और Apple के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
09:02 PM IST