Corona vaccination: आरोग्य सेतु ऐप से भी कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Corona vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू हो गया है. वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि इसके लिए Aarogya Setu App के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
Aarogya Setu App से भी कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. (फाइल फोटो)
Aarogya Setu App से भी कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. (फाइल फोटो)
Corona vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू हो गया है. सरकार ने कहा है कि इसके लिए Aarogya Setu App के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस ऐप पर आसान स्टेप फॉलो करके आप कोरोना वैक्सीन के लिए अप्वांइटमेंट ले सकते हैं.
आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration process on Arogya Setu App)
- आरोग्य सेतु ऐप में CoWin tab टैब पर जाएं. यहां Vaccination tab पर टैप करें फिर प्रोसेस पर टैप करें .
TRENDING NOW
-अब आपको रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा. जहां आपको फोटो आईडी का प्रकार, संख्या और उस पर अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा. आपको व्यक्ति का gender और उम्र भी दर्ज करना होगा. उदाहरण के लिए आप फोटो आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-आप जिस व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, अगर वह सीनियर सिटीजन हैं तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. यदि आप किसी गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति के (comorbidities) लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो यह पूछने पर हां पर क्लिक करना होगा कि ‘Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)’. अप्वाइंटमेंट के लिए जाने पर 45 वर्ष से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होगा. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद कन्फर्मेशन मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद अकाउंट डिटेल दिखेगा. एक व्यक्ति इससे पहले दर्ज किए गए मोबाइल नंबर से जुड़े 4 और लोगों को जोड़ सकता है. आप ‘Add button’ पर क्लिक करके दूसरे व्यक्तियों का डिटेल भी दर्ज कर सकते हैं.
-रजिस्टर्ड नामों के डिटेल के सामने आपको 'Action' एक कॉलम दिखाई देगा. इसके नीचे आपको एक कैलेंडर आइकन भी दिखेगा. यहां अप्वांइटमेंट के लिए उस पर क्लिक करें.
Now you can register for COVID19 Vaccination on Aarogya Setu. Follow these steps for registration and booking your appointments. @MoHFW_INDIA @mygovindia @CovidIndiaSeva @GoI_MeitY @NICMeity @rsprasad @drharshvardhan @PMOIndia #LargestVaccineDrive #SetuMeraBodyguard pic.twitter.com/ztjoNzA1h1
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) March 1, 2021
-फिर 'Book Appointment for Vaccination' पेज आएगा. अब राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिला, ब्लॉक और पिनकोड जैसे डिटेल दर्ज करने होंगे. ये सभी जानकारी दर्ज करने के बाद 'Search' बटन पर क्लिक करें.
-आपके जगह के आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी. आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं और फिर इन सेंटर्स पर मौजूद वैक्सीनेशन डेट देख सकते हैं. यदि स्लॉट और तारीखों का ऑप्शन अवेलबल है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का सलेक्शन कर सकते हैं. आप अगले सप्ताह से तारीखें भी चुन सकते हैं और फिर 'Book' ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अब Appointment Confirmation पेज बुकिंग का डिटेल दिखाएगा. यदि जानकारी सही है तो आप 'Confirm' पर क्लिक कर सकते हैं या कुछ बदलाव के लिए 'Back'पर क्लिक कर सकते हैं.
-अंत में एक 'Appointment Successful' पेज सभी डिटेल दिखाएगा. अब आप वैक्सीनेशन डिटेल को डाउनलोड कर सकते हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:29 PM IST