बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
Corona Update: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग करने को कहा गया है.
बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एयरपोर्ट पर होगी रैंडम टेस्टिंग
Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. WHO के मुताबिक पिछले एक महीने में वैश्विक स्तर पर नए कोविड मामलों की संख्या में 52% की वृद्धि हुई है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोविड के 8,50,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 28 दिनों की तुलना में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग और विशेष तौर पर RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
देश के दक्षिणवर्ती राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के नये सब-वेरिएंट JN.1 केस मिलने पर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
1. जिलों में कोविड जांच एवं विशेष तौर पर RT PCR जांच की संख्या बढ़ाई जाए.
2. अस्पताल में आने वाले सभी बुखार, खांसी और श्वसन संबंधी बीमारियों (ILI एवं SARI) के पीड़ितों की कोविड जांच कराई जाए.
3. सभी ILI एवं SARI के मामलों की IHIP पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करें.
4. अस्पतालों में सामान्य, ऑक्सीजन और ICU बेड के साथ-साथ दवा, चिकित्सक, ऑक्सीजन उपकरणों, रिएजेंट की उपलब्धता की समीक्षा करने को कहा गया है.
5. अस्पताल परिसर में कोविड को लेकर मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर आदि लोगों को इस्तेमाल करने को कहा गया है.
6. सभी सिविल सर्जन अपने स्तर से सरकारी निजी अस्पतालों और लैब में मामले आने पर समय-समय पर समीक्षा बैठक करें और आकड़ों की entry, Covid.health.bihar.gov.in पर दर्ज करें.
7. पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों की रैण्डम कोरोना जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें.
- घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें.
- हमेशा बाहर आने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं.
- खांसी-जुकाम होने पर खुद से दवाई न लें.
- ऑफिस या बाहर से आने पर अपना फोन, लैपटॉप और चश्मा सैनिटाइज कर लें.
- खांसने या छींक आने पर हमेशा अपने मुंह को ढक कर रखें.
- किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
02:22 PM IST