Covid-19 India: दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव! बीते 24 घंटे में सामने आए 9629 मामले, 19 मरीजों की हुई मौत
Covid-19 in India: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 9629 नए मामले सामने आए हैं और 11 हजार से ज्यादा मरीज कोविड-19 से ठीक हुआ हैं.
कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव
कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव
Covid-19 in India: कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 9629 नए मामले सामने आए हैं और 11 हजार से ज्यादा मरीज कोविड-19 से ठीक हुआ हैं. एक्टिव मामलों की बात करें देश में मौजूदा समय में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 61013 है. इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई है और सबसे ज्यादा मौत दिल्ली राज्य से है. दिल्ली में एक दिन में 6 मरीजों की मौत कोरोना वायरस (Corona Virus) से हुई है.
दैनिक संक्रमण दर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्टिव मामलों की संख्या 61013 है और अब दैनिक संक्रमण दर 5.38 फीसदी हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से एक्टिव मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट... क्या आपको पता है आखिर कैसे तय होती है किसी ट्रेन की कैटेगरी?
बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए ठीक
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कोरोना के एक्टिव मामलों की दर 0.14 फीसदी है और रिकवरी रेट भी मौजूदा समय में 98.67 फीसदी है. बीते 24 घंटे में देश में 11967 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अब कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,43,23,045 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,79,031 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया है. कोविड-19 को लेकर अबतक देश में 92.58 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है.
Covid-19 के क्या हैं लक्ष्ण
- बुखार
- ड्राई कफ
- थकान
- स्वाद और सुगंध न आना
- नाक बंद
- आंख आना (लाल हो जाना)
- गला खराब होना
- सर दर्द
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST