Covid-19 Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 441 नए मामले, किसी की मौत नहीं, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस वायरस से एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई है.
Covid-19 Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 441 नए मामले, किसी की मौत नहीं, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid-19 Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 441 नए मामले, किसी की मौत नहीं, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 5,33,412 बनी हुई है.
अब तक इतने लोगों को दी गई वैक्सीन
भारत में 13 जनवरी को 441 कोविड के मामले सामने आए. इसके बाद से सक्रिय मामले बढ़कर 3,238 हो गए है. मरने वालों की संख्या 5,33,412 रही. देश में रिकवरी दर 98.81% है, मृत्यु दर 1.18% है. भारत में 220.67 करोड़ से अधिक लोगों को COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में 407 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई. जिसके बाद कोरोना वैक्सीन लेने वालों का संख्या बढ़कर 220,67,82,853 हो गई है. 13 जनवरी के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अब तक 44,484,733 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश की मौजूदा रिकवरी दर 98.81 फीसदी और भारत में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.
24 घंटों में कोई मौत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि भारत में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई है. आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक 44,484,733 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश की मौजूदा रिकवरी दर 98.81 फीसदी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है. हाल ही में WHO ने कहा था कि वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है.
इन राज्यों में जेएन.1 के मामले दर्ज
महाराष्ट्र में कोविड-19 के जेएन.1 उप-संस्करण के अधिकतम 250 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद कर्नाटक में संक्रमण के 199 मामले सामने आए हैं. भारत में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG)के अनुसार, 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश (189), महाराष्ट्र (170), केरल (154) हैं। , गोवा (90), तमिलनाडु (88) और गुजरात (76).
महाराष्ट्र ने शुक्रवार को किए गए इतने कोविड टेस्ट
शुक्रवार को राज्य में कुल 11,638 कोविड परीक्षण किए गए, जिसमें 2010 पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण और 9628 आरएटी परीक्षण शामिल थे. दिन की सकारात्मकता दर 0.81 प्रतिशत थी, आज तक, राज्य में 250 मरीज JN.1 वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें.
- घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें.
- हमेशा बाहर आने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं.
- खांसी-जुकाम होने पर खुद से दवाई न लें.
- ऑफिस या बाहर से आने पर अपना फोन, लैपटॉप और चश्मा सैनिटाइज कर लें.
- खांसने या छींक आने पर हमेशा अपने मुंह को ढक कर रखें.
- किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
03:38 PM IST