Remdesivir injection: दूर कीजिए रेमडेसिविर पर सबसे बड़ा कनफ्यूजन, देखिए क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए कहा कि रेमडेसिविर एक प्रायोगिक दवा है, जिसका केवल आपात स्थिति में ही इस्तेमाल की मंजूरी है.
रेमडेसिविर (Remdesivir) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ जरूरी फैक्ट आम लोगों के बीच रखा है.
रेमडेसिविर (Remdesivir) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ जरूरी फैक्ट आम लोगों के बीच रखा है.
Remdesivir injection:COVID19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल की जा रही दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ जरूरी फैक्ट आम लोगों के बीच रखा है. सरकार का मकसद इसके जरिए लोगों में रेमडेसिविर को लेकर जो कन्फ्यूजन है, उसे दूर करना है. इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह यह कह चुके हैं कि कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है. लोग इसे सिर्फ डॉक्टर्स की सलाह पर ही खरीदें. बहरहाल, रेमडेसिविर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि यह कोविड-19 में लाइफ सेविंग दवा नहीं है. इसका इस्तेमाल केवल अस्पताल के निर्देश पर ही करना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए कहा कि रेमडेसिविर एक प्रायोगिक दवा है, जिसका केवल आपात स्थिति में ही इस्तेमाल की मंजूरी है. इसका गैरजरूरी इस्तेमाल सही नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक जो भी अध्ययन सामने आए हैं, उनमें यह पूरी तरह साबित नहीं हुआ है कि इसके इस्तेमाल से कोविड19 संक्रमित मरीजों को बचाया ही जा सकता है. इसका इस्तेमाल उन मरीजों के लिए होता है जो थोड़ा अधिक बीमार और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि रेमडेसिविर का कभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे या घर पर इलाज करा रहे मरीजों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसका इस्तेमाल सिर्फ व सिर्फ अस्पताल की व्यवस्था के भीतर ही किया जाना चाहिए.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ दिन के आंकड़े देखें तो हर दिन कमोबेश 2.50 लाख से अधिक नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां आपात स्थिति में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की देश के कई हिस्सों में किल्लत की खबरें आने लगी. वहीं, मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर भी हाहाकार मच गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, बीते 1 हफ्ते में सरकार की तरफ से इन दोनों ही मसलों पर कुछ प्रयास किए है. इसमें जहां रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने के साथ उसकी कीमत घटाने का निर्णय हुआ, वहीं मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर डेडिकेटेड ऑक्सीनज ट्रेन चलाने का भी फैसला हुआ है. हालांकि, बावजूद इसके अभी देशभर में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत के मामले देखे जा रहे हैं. 7 फार्मा कंपनियों ने रेमडेसिविर की कीमतें घटा दी हैं. रेमडेसिविर की कीमत में 899 से 3490 से रुपये तक की कमी की गई है.
Remdesivir is not a life saving drug in #COVID19. It is to be administered only in the hospital settings.#Unite2FightCorona pic.twitter.com/sdFzXfzwLO
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 19, 2021
गृह मंत्री का भरोसा- Remdesivir का उत्पादन पर्याप्त
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर इसके एक्सपोर्ट पर लगा दिया गया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि रेमडेसिविर को सिर्फ डॉक्टर्स की सलाह पर ही खरीदें. शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र सहित कई राज्य सरकारों ने इंजेक्शन की कमी के बारे में शिकायत दर्ज की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त है. हमने एहतियात के तौर पर एक्सपोर्ट पर रोक लगा दिया है. कोरोना के दहशत में लोग इसे थोक में खरीद रहे हैं, जिससे इसमें कमी आना लाजिमी है.शाह ने कहा, ‘‘मैं लोगों से इसे केवल डॉक्टरों की सलाह पर ही खरीदने की अपील करता हूं.‘‘
बीते 24 घंटे में 2.73 लाख नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए, जबकि 1619 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख से अधिक हो गई है. 19 अप्रैल सुबह आठ बजे तक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं. जबकि, अबतक कुल 1,78,769 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट गिरकर 86 फीसदी रह गया है. देशभर में अबतक कोरोना से 1,29,53,821 मरीज रिकवर हो गए हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.19 फीसदी हो गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:05 PM IST