कोरोना काल में इस कंपनी ने 'गलती से' दान दे दिए थे ₹250 करोड़, जानिए कैसे एक जीरो ने बिगाड़ी कैलकुलेशन
मैनकाइंड फार्मा ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए शुरू में 21 करोड़ रुपये दान करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में राशि बदलने के और गलती से एक शून्य ज्यादा लग जाने के कारण उसने 250 करोड़ रुपये का दान दिया.
मैनकाइंड फार्मा ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए शुरू में 21 करोड़ रुपये दान करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में राशि बदलने के और गलती से एक शून्य ज्यादा लग जाने के कारण उसने 250 करोड़ रुपये का दान दिया. कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान यह खुलासा किया, हालाँकि अब वह इस 'गलती' से खुश हैं. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ द रणवीर शो में बातचीत के दौरान जुनेजा ने कहा कि बड़ी राशि गलत गणना का परिणाम थी.
जुनेजा ने बताया, “परिवार में हमारी बहस हुई. हमें लगा कि हमारे पास बहुत कुछ है और हमें जरूर देना चाहिए. हमने 21 करोड़ रुपये दान करने के बारे में सोचा, लेकिन मेरे बेटे ने कहा, आपका इतना बड़ा बिजनेस है, आपको और दान करना चाहिए. वहीं, खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने 50 करोड़ रुपये का दान दिया है. मेरा बेटा मेरे पास आया और फिर से इस विषय पर जोर दिया. और हम तुरंत इसके साथ आगे बढ़े."
58 वर्षीय जुनेजा ने कहा कि योगदान को गोपनीय रखने की बजाय इसे जनता तक पहुंचाने से दूसरों को भी देने के लिए प्रेरणा मिल सकती है. उन्होंने कहा, “एक लोकप्रिय कहावत है कि जब आप एक हाथ से दे रहे हों तो दूसरे को पता नहीं चलना चाहिए. मुझे लगता है कि दूसरे हाथ को पता होना चाहिए, यह अन्य लोगों को प्रेरित करता है.” फार्मा दिग्गज ने प्रधानमंत्री राहत कोष और विभिन्न अन्य फंडों के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी दान दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुनेजा ने कहा, “हमने बहुत सारा सामान दान किया. यह एक भावनात्मक विचार था. एक परिवार के रूप में, जब हम किसी नेक काम के बारे में सोचते हैं, तो हम परिवार को बताते हैं. हम समझ गए कि डॉक्टर और नर्स मर रहे हैं और हमने अनुमान लगाना शुरू कर दिया. हालाँकि, गलत गणना के कारण, अनुमानित दान राशि में हमारे द्वारा दान की गई वास्तविक राशि से एक शून्य कम था.”
मैनकाइंड फार्मा ने यह भी घोषणा की थी कि वह केमिस्ट, पुलिस अधिकारी, नर्स या डॉक्टर सहित किसी भी फ्रंटलाइन वर्कर की मृत्यु पर एक निश्चित राशि दान करेगी. उन्होंने कहा, “हमने जो प्रतिज्ञा की थी, हमें उससे 10 गुना अधिक दान करना पड़ा. इसलिए हमने उस समय लगभग 250 करोड़ रुपये दिए. हमने बिना किसी अपेक्षा के दिया. लेकिन हमें इसके लिए बहुत प्यार और सराहना मिली. यह सब अप्रत्याशित था. ऐसा ही हुआ. एक गलती से कुछ बड़ा हो गया.'' जुनेजा ने कहा कि कंपनी के योगदान को अप्रत्याशित प्यार और सराहना मिली, जिससे एक गलती दयालुता के उल्लेखनीय कार्य में बदल गई.
12:39 PM IST