West Bengal में फिर से ममता दीदी ने कर दिया खेला? एग्जिट पोल के उलट रूझानों में टीएमसी 30 सीटों पर आगे
West Bengal Loksabha Election 2024: 1 जून 2024 को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही थी लेकिन 4 जून को नतीजों के रुझान जो सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही अपनी वापसी करती हुई नजर आ रही है.
West Bengal Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की 542 सीट पर मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल जैसे राज्य से जो रुझान सामने आ रहे हैं, वो एग्जिट पोल से काफी अलग हैं. 1 जून 2024 को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही थी लेकिन 4 जून को नतीजों के रुझान जो सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही अपनी वापसी करती हुई नजर आ रही है.
ECI की वेबसाइट पर आंकड़ें
सुबह 11.50 पर लिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में ऑल तृणमूल कांग्रेस 30 सीट पर लीड करती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) 10 सीट पर बढ़त पाती हुई नजर आ रही है. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस 2 सीट पर लीड कर रही है.
अकेले चुनाव लड़ रही TMC
बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेली सिंगल बड़ी पार्टी है, जो पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रही है. ये पार्टी 13 साल से सूबे में है और आज के नतीजों के बाद पार्टी के अस्तित्व पर काफी प्रश्न खड़े होते नजर आ सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टीएमसी के बाद बंगाल में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जो चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा INDIA एलायंस के तहत कांग्रेस और लेफ्ट भी चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कैसे रहे एग्जिट पोल?
2024 के लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल होता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल की 42 सीट पर भाजपा को 26-31 सीट मिलती नजर आ रही हैं. वहीं टीएमसी को 11-14 सीट और इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 2 सीट मिलती नजर आ रही है.
11:58 AM IST