AIIMS, RML के डॉक्टरों ने 11वें दिन वापस ली हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद काम पर लौटेंगे
AIIMS Doctors Strike End: एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने 11 दिन से चल रही हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने भी स्ट्राइक खत्म कर दी है.
AIIMS Doctors Strike End: एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) के डॉक्टरों ने उच्चतम न्यायालय के आश्वासन के बाद 11दिनों से जारी हड़ताल खत्म की है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद देशभर में डॉक्टर्स के कई संगठन हड़ताल पर थे. एसोसिएशन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन पर स्ट्राइक को खत्म किया जा रहा है. स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी जो राहत की बात है.
नेशनल टास्क फोर्स के गठन का एम्स आरडीए ने किया स्वागत
RDA एम्स ने अपने बयान में कहा है कि, 'देशहित और जनभावना के मद्देनजर हम अपनी हड़ताल को खत्म कर रहे हैं. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के संज्ञान लेने और देश भर में हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के व्यापक मुद्दे को संबोधित करने के बाद लिया गया है. ' सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए नेशनल टास्क फोर्स के गठन के भी निर्देश दिए है, जिसकी RDA ने सरहाना की है. आरडीए ने अधिकारियों से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है.
RDA ने कहा, न्याय की अपनी लड़ाई रखेंगे जारी, रखेंगे प्रतीकात्मक विरोध
आरडीए ने अपने बयान में साफ किया है कि वे न्याय की अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. साथ ही वह केंद्रीय पुलिस अधिनियम (सीपीए) की अपनी मांग पर अडिग हैं. एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता और सुरक्षा दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया जाता, तब तक वे ड्यूटी के बाद प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. आरडीए ने कहा कि मरीजों की देखभाल उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हैं.
RDA AIIMS के दिल्ली अध्यक्ष ने कहा- 'जल्द ही ड्यूटी पर लौटेंगे वापस'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आरडीए एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा,"हम डॉक्टर हैं. हम जनसेवा करते हैं और हम अपनी मुख्य सेवा जारी रखना चाहते हैं. हम कभी भी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते.लेकिन आरजी कर में हुई घटना इतनी भयानक थी और इसने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में सुरक्षा संबंधी खामियों को उजागर कर दिया इसलिए हमें हड़ताल पर जाना पड़ा. यह हमारे लिए आसान नहीं था. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया और एक टास्क फोर्स का गठन किया. हम इसकी सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरजी कर घटना में न्याय होगा. हम जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट आएंगे."
आपको बता दें कि इंडियन आईएमए ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर डॉक्टरों पर हमलों से निपटने के लिए कानून लाने की तात्कालिक आवश्यकता पर प्रकाश डाला था.
05:12 PM IST