PM Modi आज रेवाड़ी को देंगे AIIMS का तोहफा, जानिए किन सुविधाओं से लैस होगा नए भारत का नया एम्स
आज हरियाणा के रेवाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और गुरुग्राम में मेट्रो रेल की आधारशिला रखेंगे. रेवाड़ी को एम्स का तोहफा देने के बाद पीएम 20 और 25 फरवरी को जम्मू, राजकोट, बठिंडा, कल्याणी, मंगलागिरी और रायबरेली में 6 और AIIMS राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज हरियाणा के रेवाड़ी में दोपहर करीब 1.15 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे. रेवाड़ी को एम्स का तोहफा देने के बाद पीएम 20 और 25 फरवरी को जम्मू, राजकोट, बठिंडा, कल्याणी, मंगलागिरी और रायबरेली में 6 और AIIMS राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस तरह देश को 7 नए एम्स जल्द ही मिलेंगे. इन सातों एम्स की लागत 10,000 करोड़ से ज्यादा होगी. इसके अलावा पीएम आज गुरुग्राम मेट्रो रेल (Gurugram Metro Rail) की आधारशिला भी रखेंगे और कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के ज्योतिसार में अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है.
हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 1.15 बजे रेवाड़ी में एम्स और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इनसे राज्य का स्वास्थ्य,…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2024
क्या लिखा पीएम ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि 'हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 1.15 बजे रेवाड़ी में एम्स और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इनसे राज्य का स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन सेक्टर और समृद्ध होगा. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी रेवाड़ी एम्स की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- नये भारत का नया एम्स रेवाड़ी!
नये भारत का नया एम्स रेवाड़ी!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 16, 2024
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी आज करेंगे शिलान्यास। pic.twitter.com/XjquzIOfoO
जानिए किन सुविधाओं से लैस होगा रेवाड़ी का एम्स
रेवाड़ी को मिलने वाला एम्स करीब 1650 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. इसे माजरा मुस्तिल भालखी गांव में 203 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा. रेवाड़ी एम्स 720 बेड वाला होगा. इसमें 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज होगा. इसके अलावा यहां 30 बेड वाला आयुष ब्लॉक होगा. यहां फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए आवासीय इमारत, यूजी और पीजी के छात्रों के लिए हॉस्टल, नाइट शेल्टर और गेस्ट हाउस की भी सुविधा होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए एम्स में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग होगा. इसमें 16 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं और एक ब्लड बैंक होगा. इस एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जाएगी.
पीएम रखेंगे इन परियोजनाओं की आधारशिला
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज रेवाड़ी में एम्स के अलावा ट्रांसपोर्ट, रेल और पर्यटन क्षेत्र से कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन सभी परियोजनाओं की लागत 9750 करोड़ रुपए से अधिक की है. वहीं गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखेंगे और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसार में अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे. मेट्रो परियोजना की लागत 5450 करोड़ रुपए है. यह मेट्रो रेल परियोजना 28.5 किलोमीटर लंबी होगी. यह मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी.
11:15 AM IST