जारी रहेगा तपती धूप का सितम, इन इलाकों में भीषण गर्मी का एक और दौर शुरू, पहाड़ों में भी नहीं राहत
Weather Update: भीषण गर्मी से राहत के लिए हर कोई मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, उत्तर भारत के कई इलाकों में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है. यही नहीं, पहाड़ों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
Weather Update: उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी का एक और दौर शुरू हो गया है और अगले पांच दिन के दौरान तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत में अप्रैल और मई महीने में कई दिन तक भीषण गर्मी पड़ी थी और लू चली थी. आईएमडी ने एक बयान में कहा, “अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.”
Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पड़ सकती है भीषण गर्मी
मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह अत्यधिक गर्मी प्राकृतिक रूप से घटित होने वाली अल नीनो घटना और वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की तेजी से बढ़ती एकाग्रता का नतीजा है. अल नीनो के दौरान मध्य और पूर्वी उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर में समुद्री सतह असामान्य रूप से गर्म हो जाती है.
Weather Update: मौसम विभाग ने बताया किन कारणों से बढ़ रही है गर्मी
स्टडी से पता चलता है कि तीव्र शहरीकरण के कारण शहरी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही बाहर काम करने वाले तथा निम्न आय वाले परिवार इसका सबसे अधिक प्रभाव झेल रहे हैं. मई में गर्मी की वजह से असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों समेत देश भर में कई जगहों पर बहुत ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और दिल्ली व हरियाणा में भी यह 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 37 प्रतिशत रही.
भाषा के इनपुट के साथ.
06:10 PM IST