VVPAT ने भी पीएम मोदी की जीत पर लगाई मुहर, लेकिन इस सीट पर हो गया मिसमैच
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चौतरफा जीत पर वीवीपैट (VVPAT) पर्चियों की गिनती ने भी मुहर लगा दी है.
वीवीपैट को 2013-14 में पायलट बेसिस पर लागू किया गया था (फोटो- पीटीआई).
वीवीपैट को 2013-14 में पायलट बेसिस पर लागू किया गया था (फोटो- पीटीआई).
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चौतरफा जीत पर वीवीपैट (VVPAT) पर्चियों की गिनती ने भी मुहर लगा दी है. बीजेपी को आम चुनाव में कुल 303 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि उसकी अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली हैं. बीजेपी की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पार्टी ने 2014 के अपने प्रदर्शन से बढ़कर कामयाबी हासिल की है. विपक्षी दल हमेशा बीजेपी के जीनते पर ईवीए को लेकर सवाल उठाते हैं. हालांकि अब वीवीपैट की गितनी से जोरदार मोदी लहर एक बार फिर साबित हो गई है.
Now 294 results out after counting approximately 10300 vvpat. Only one mismatch discovered in Andhra because of machine breakdown and replacement. EC trying to resolve the issue.
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) May 23, 2019
पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कल रात 10 बजे ट्वीट करके बताया, 'अभी तक लगभग 10300 वीवीपैट की गिनती के बाद 294 रिजल्ट आ चुके हैं. अभी तक सिर्फ एक मिसमैच आंध्र प्रदेश में पाया गया, क्योंकि मशीन टूट गई थी और उसे बदला गया था. चुनाव आयोग इसका समाधान करने की कोशिश कर रहा है.' कुरैशी ने बताया कि अगर कहीं मिसमैच पाया गया तो वहां वीवीपैट की संख्या को माना जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि एक वीवीपैट में तकनीकी कारणों को छोड़कर कहीं भी मिसमैच नहीं मिलना बहुत बड़ी बात है. लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया के तहत करीब 20,600 वीपीपैट की गिनती होनी है. 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर 100% मतदान के लिए वीवीपैट का प्रावधान किया गया. वीवीपैट की गिनती में सिर्फ कोई भी मिसमैच नहीं मिलने के कारण एक बार फिर ईवीएम की सत्यता साबित हुई है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव आयोग ने वीवीपैट पर्चियों की गिनती करने के बाद ही चुनाव परिणाम की घोषणा की है. वीवीपैट को 2013-14 में पायलट बेसिस पर लागू किया गया था. ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बाद चुनाव आयोग ने वीवीपैट को शत प्रतिशत मतदान के लिए लागू करने का फैसला किया.
विपक्षी दल सभी सीटों की 100 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों की गिनती की मांग कर रहे थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए आदेश दिया कि प्रत्येक विधानसभा के पांच बूथ पर वीवीपैट की गिनती की जाए.
11:12 AM IST