प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, कही ये बात
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 की सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी से मुलाकाता की. इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 की सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी से मुलाकाता की. इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालकृष्ण आडवानी ने दश्कों की मेहनत से पार्टी को यहां तक पहुंचाया है. पार्टी के लोगों को नई विचारधार दी तभी भाजपा इस सफलता को प्राप्त कर सकी है.
Called on respected Advani Ji. The BJP’s successes today are possible because greats like him spent decades building the party and providing a fresh ideological narrative to the people. pic.twitter.com/liXK8cfsrI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी के वरिष्ठ नेता से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की. इस मौके पर उन्हेंने कहा कि पार्टी के विकास में बुद्धिजीवी और विद्वान जोशी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काफी काम किया है. उन्होंने हमेशा से भाजपा के एक मजबूत कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा काम किया.
12:21 PM IST