BJP संसदीय बोर्ड ने PM नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, शनिवार को चुन सकते हैं नेता
भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की गयी तथा पार्टी के एजेंडे का समर्थन करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया गया.
भारतीय संसदीय बोर्ड की शनिवार को हो सकती है बैठक (फाइल फोटो)
भारतीय संसदीय बोर्ड की शनिवार को हो सकती है बैठक (फाइल फोटो)
भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की गयी तथा पार्टी के एजेंडे का समर्थन करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया गया.
शनिवार को होगी बैठक
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद शनिवार को मोदी को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
29 मई को हो सकता है शपत ग्रहण
सूत्रों ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 29 मई को होने की संभावना है. पार्टी ने अपने प्रस्ताव में जीत को मोदी की गरीब समर्थित नीतियों, राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट रुख और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के समर्थन में जनादेश बताया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को किया धन्यवाद
पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा निशाना बनाकर उनके विरूद्ध ‘‘हिंसा’’ की घटनाओं की पृष्ठभूमि में उनका समर्थन देने पर पश्चिम बंगाल की जनता को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ' प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.
10:15 AM IST