कुछ दिन पहले सगाई, देर रात की थी शूटिंग, सुबह होटल के कमरे में एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने सुसाइड
VJ Chithra Suicide Death: तमिल टीवी की मशहूर अभिनेत्री (South Actress) और वीजे चित्रा (VJ Chithra) सुबह एक होटल रूम में मृत पाई गईं. शुरुआती जांच में सुसाइड (Suicide) का मामला बताया जा रहा है.
वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है. चित्रा लंबे समय से सीरियल में मुलई का किरदार निभा रही थीं. (PTI)
वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है. चित्रा लंबे समय से सीरियल में मुलई का किरदार निभा रही थीं. (PTI)
VJ Chithra Suicide Death: तमिल टीवी की मशहूर अभिनेत्री (South Actress) और वीजे चित्रा (VJ Chithra) सुबह एक होटल रूम में मृत पाई गईं. शुरुआती जांच में सुसाइड (Suicide) का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वीजे चित्रा ने देर रात शूटिंग (VJ Chithra shooting) की थी. शूटिंग के बाद उन्होंने अपने होटल रूम में भी चेक इन किया था. लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया गया. चित्रा ने हाल ही में एक बिजनेसमैन के साथ सगाई की थी.
देर रात शूटिंग से लौटी
बताया जा रहा है चित्रा देर रात करीब 2.30 बजे शूटिंग करने के बाद होटल लौटी थीं. वह होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं. उन्होंने अगस्त में ही चेन्नई के एक बड़े बिजनेसमैन हेमंत रवि के साथ सगाई की थी. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चित्रा डिप्रेशन में थीं जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. एक टीवी चैनल के मुताबिक, हेमंत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि होटल पहुंचने के बाद चित्रा ने कहा कि वह नहाने जा रही है. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकलीं, जिसके बाद उन्होंने होटल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी. जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला.
वीजे चित्रा ने की सुसाइड?
पुलिस ने चित्रा के शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है. चित्रा के प्रशंसकों के लिए उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है. चित्रा लंबे समय से सीरियल में मुलई का किरदार निभा रही थीं. उनकी लोकप्रियता उस सीरियल की वजह से इतनी ज्यादा रही कि हर कोई उन्हें मुलई के नाम से पुकारता था. लेकिन, अब यह बेहतरीन अदाकारा इस दुनिया में नहीं हैं. उनके जाने से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परिवार की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच में यह जरूर एक सुसाइड केस है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. बता दें, चित्रा का परिवार भी चेन्नई में ही रहता है. चित्रा का सुसाइड जैसा कदम उठाना सभी को हैरान कर रहा है. अभी तक चित्रा के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हेमंत की तरफ से भी कुछ नहीं बताया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
11:21 AM IST