'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत, कोरोना से थीं संक्रमित
34 साल की दिव्या को निमोनिया हुआ था. उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था.
दिव्या के अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. (File Image)
दिव्या के अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. (File Image)
Divya Bhatnagar: टीवी का फेमस धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया. 'गुलाबो' का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गई थीं और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
34 साल की दिव्या को निमोनिया हुआ था. उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था और हालत काफी गंभीर थी. कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही दिव्या का सोमवार को मौत हो गई.
टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
दिव्या के अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. दिव्या के परिजन, उनके सहयोगी और उनके चाहने वाले इस घटना से बहुत दुखी हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
दिव्या निधन के बाद उनके ही इंस्टाग्राम (instagram) से एक मैसेज जारी हुआ, जिसमें दोस्तों, परिवार और फैन्स का शुक्रिया अदा किया गया.
दिव्या के इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा है, 'आओ चलें फिर एक नई उड़ान पर, जहां संस्कार हों धरोहर अपनों की. जिस में सवाल न हो कि ये रिश्ता क्या कहलाता है?, संवारने चलें बनके सबकी प्रीतो, जीत गई तो पिया मोरे वरना तेरा यार तो हूं ही न मैं.'
दरअसल, यह पोस्ट उनके भाई देव भटनागर की ओर से लिखी गई है. पोस्ट के अंत में उन्होंने इसकी जानकारी दी है.
पोस्ट में आगे लिखा है, 'ऐक्टिंग पहला नहीं लेकिन आखिरी प्यार तो बना ही लिया. इस दर्द भरी घड़ी में आप सब दोस्तों, परिवार और फैन्स का बहुत शुक्रिया. बस इतना ही कहना चाहती थी आपकी दिव्या भटनागर.'
दिव्या ने तेरा यार हूं मैं (Tera Yaar Hoon Main), उड़ान (Udaan), जीत गई तो पिया मोरे ( Jeet Gayi Toh Piyaa Morre) और विश (Vish) जैसे सीरियल में भी काम किया है.
दिव्या के साथ काम कर चुकीं हिना खान ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर लिखा, 'दिव्या ने अपने कैप्शन में कहा था. यह लड़की सोना थी, खुलकर जिंदगी जीती थी. बहुत ही खूबसूरत इंसान थी और इनकी आंखों में चमक दिखती थी. तुम्हारी बहुत याद आएगी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें.'
दिव्या की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena) ने लिखा, 'जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. भगवान तेरी आत्मा को शांति दे. जहां भी है तू अभी बस खुश रह. तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त.'
दोस्त से की शादी (Divya Bhatnagar Marriage)
दिव्या भटनागर ने पिछले साल अपने दोस्त गगन से शादी की थी. दिव्या की मां ने कहा था कि दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. उन्होंने कहा था कि दिव्या का पति उसे छोड़कर चला गया और उसने दिव्या की हालत के बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
09:10 PM IST