TV एक्ट्रेस Leena Acharya का किडनी फेल होने से निधन, कई शो में किया काम
Leena Acharya पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से पीड़ित थीं.
लीना आचार्य ने वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' और टीवी शो 'सेठ जी' सहित कई शो में काम किया. (File Photo- @leenaacharya2)
लीना आचार्य ने वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' और टीवी शो 'सेठ जी' सहित कई शो में काम किया. (File Photo- @leenaacharya2)
TV actress Leena Acharya Death: टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) का शनिवार, 21 नवंबर को निधन हो गया. लीना आचार्य की मौत किडनी फेल (kidney failure) होने की वजह से हुई. वह पिछले डेढ़ साल से किडनी (kidney) की समस्या से पीड़ित थी. वह तीस साल की थी. लीना ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया.
लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी. लीना की मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी. लेकिन वह बच नहीं सकी. उनके निधन पर टीवी और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.
इन सीरियल में किया काम (Leena Acharya Web Series)
एक्ट्रेस (TV actress) लीना आचार्य ने वेब सीरीज (Web Series) 'क्लास ऑफ 2020' और टीवी शो 'सेठ जी' (Seth Ji), 'आप के आ जाने से' ( Aap Ke Aa Jane Se), परफेक्ट पति (Perfect Pati) और 'मेरी हानिकारक बीवी' ( Meri Hanikarak Biwi) में काम किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छोटे पर्दे के अलावा लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'हिचकी' (Hichki) में भी काम किया.
सीरियल सेठ जी (Seth Ji) में लीना आचार्य के को-स्टार रहे वरशिप खन्ना ने कहा, "लीना पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से परेशान चल रही थीं. कुछ समय पहले उनकी मां ने उन्हें किडनी दान की थी, लेकिन वह सरवाइव नहीं कर सकीं."
लीना के एक अन्य साथी कलाकार अभिषेक गौतम (Abhishek Gautam) ने लिखा है, 'मेरी अच्छी दोस्त और एक बेहतरीन कलाकार लीना आचार्य, जो हमेशा दूसरों के लिए तैयार खड़ी रहती थी, ने इन दुनिया को अलविदा कर दिया. मैंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया. मेरे दोस्त मैं तुम्हें हमेशा याद रखूंगा.'
क्लास ऑफ 2020 (Class of 2020) में उनके साथी कलाकार रहे रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने भी उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लीना के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की.
अभिषेक भालेराव (Abhishek Bhalerao) लिखते हैं, "लीना आचार्य से मेरी आखिरी बात... आपकी आत्मा को शांति मिले. एक अद्भुत अभिनेत्री, एक हसलर, जो हर एक ऑडिशन में आवेदन करती है और नियमित रूप से मेरे साथ शेयर करती हैं. एक खूबसूरत आत्मा."
05:22 PM IST