UGC NET 2022: आज है नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, इस तरह कर सकते हैं आवेदन
UGC NET 2022: यूजीसी नेट 2022 परीक्षा जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में आयोजित की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तारीख का एलान कर दिया जाएगा.
उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. (फोटो: पीटीआई)
उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. (फोटो: पीटीआई)
UGC NET 2022: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2022) के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगी. इसलिए वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें. डेडलाइन के बाद जमा किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. पहले इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30 मई, 2022 कर दिया गया. इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए मर्ज कर दिया गया है. इसलिए दोनों परीक्षाएं एक साथ होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
UGC NET 2022: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर Registration for UGC NET -2022 लिंक पर क्लिक करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के लिए या तो New Registration पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन करें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. फीस का भुगतान करने के बाद अपना आवेदन पत्र जमा करें. आगे इस्तेमाल के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रखें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 31 मई से 1 जून रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण (particulars) में ठीक कर सकते हैं.
फॉर्म में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को https://ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा और अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से फॉर्म में सुधार करना होगा.
UGC NET 2022: कब होगी परीक्षा?
इससे पहले, यूजीसी चेयरमैन ने घोषणा की थी कि, यूजीसी-नेट परीक्षा जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में आयोजित की जा सकती है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक. हालांकि, डीटेल कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. एनटीए द्वारा तारीखों को अंतिम रूप देने के बाद कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. नेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
02:01 PM IST