UGC NET के बाद CISR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई स्थगित, NTA ने बताई ये वजह
CISR-UGC-NET Exam Postponed:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CISR-UGC-NET की जून 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 25 जून 2024 से 27 जून 2024 को होनी थी.
CISR-UGC-NET Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CISR-UGC-NET की जून 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 25 जून 2024 से 27 जून 2024 को होनी थी. एनटीए ने एग्जाम स्थगित करने के पीछे लॉजिस्टिक्स कारणों का हवाला दिया है. एनटीए ने कहा है कि परीक्षा को बाद में कराया जायेगा, आज की तारीख में असमर्थ है. आपको बता दें कि इससे पहले एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है.
CISR-UGC-NET Exam Postponed: 15 जून 2024 को जारी किय था नोटिफिकेशन, वेबसाइट पर जारी की जाएगी नई तारीख
एनटीए ने 15 जून 2024 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसमें जून 2024 में होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा शहरों और परीक्षा की लिस्ट की सूचना दी गई थी. इसके बाद, आज जारी किए गए नए नोटिस में परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी गई है. एनटीए के सीनियर डायरेक्टर निदेशक द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
CISR-UGC-NET Exam Postponed: NTA ने बनाई हेल्प डेस्क, इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें. परीक्षा स्थगित होने की जानकारी के साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क करने के लिए कहा है. कैंडिडेट्स 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एक परीक्षा है जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चरशिप (एलएस)/ सहायक प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए आयोजित की जा रही है, बशर्ते वे यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.
09:53 PM IST