UGC-NET, CSIR-NET और NCET: एनटीए ने घोषित की परीक्षा की नई डेट्स, एग्जाम फॉर्मेट भी बदला...चेक करें डीटेल्स
एनटीए ने आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी करते हुए नोटिस जारी किया, जिसमें उम्मीदवारों को UGC-NET, CSIR-NET और NCET परीक्षा की नई डेट्स और परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई.
UGC-NET, CSIR-NET और NCET परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने देर रात कर दी है. यूजीसी-नेट परीक्षा जिसे 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था, वो परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी. ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी.
ज्वाइंट CSIR-UGC NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच में होगी. पहले ये एग्जाम 25 जून से 27 जून के बीच होना था, लेकिन रिसोर्सेस की कमी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा NCET का एग्जाम 10 जुलाई को होगा. ये परीक्षा भी 12 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन शाम को इसे रद्द कर दिया गया था.
NTA announces new exam dates for UGC NET, CSIR-UGC NET
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UNoHXkiAHX#NTA #UGC #ugcnet2024 pic.twitter.com/1uYzF0RAzf
UGC Net का बदला फॉर्मेट
एनटीए ने आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी करते हुए नोटिस जारी किया, जिसमें उम्मीदवारों को नई डेट्स और परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक शुरू में पेन और पेपर मोड में आयोजित होने वाला UGC Net जून 2024 साइकिल अब कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में बदल जाएगा. बता दें कि UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है. इसी महीने की 18 तारीख को यूजीसी-नेट परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद जांच की गई थी, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी थी.
इन वजहों से NTA ने रद्द की थीं परीक्षाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCET एग्जाम 12 जून को हुआ था, लेकिन शाम को कैंसिल कर दिया गया. 29,000 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फॉर्मेट में ये एग्जाम दिया था. वजह बताई गई कि कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स डेढ़ घंटे तक लॉग-इन नहीं कर पाए.
UGC Net 18 जून को आयोजित हुआ और 19 जून को कैंसिल कर दिया गया. 9,08,580 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया. कैंसिल होने की वजह पेपर लीक को माना गया.
CSIR-UGC NET की परीक्षा 25 से 27 जून को होनी थी, लेकिन इसे रिसोर्सेस की कमी बताकर स्थगित कर दिया गया.
08:50 AM IST