देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर ने कहा 'No to plastic', अब बायोडिग्रेडेबल बैग में मिलेगा प्रसाद; DRDO ने किया लॉन्च
TTD: तिरुपति में भक्तों को जल्द ही बायोडिग्रेडेबल बैग में प्रसाद दिए जाएंगे.
डीआरडीओ ने तिरुमला के लड्डू के लिए बायोडिग्रेडेबल बैग लॉन्च किया है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
डीआरडीओ ने तिरुमला के लड्डू के लिए बायोडिग्रेडेबल बैग लॉन्च किया है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
TTD: देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति (Tirumala Tirupati Devasthanam) में भक्तों को अब प्लास्टिक देखने को नहीं मिलेगा. यहां भक्तों को जल्द ही बायोडिग्रेडेबल बैग में प्रसाद दिए जाएंगे. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO ने तिरुपति में बायोडिग्रेडेबल बैग लॉन्च किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) यहां लड्डू के लिए ईको-फ्रेंडली बायोडिग्रेडेबल बैग लेकर आया है.
DRDO ने किया लॉन्च
डीआरडीओ के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी (EO) डॉ के.एस. जवाहर रेड्डी और एडिशनल EO ए.वी. धर्म रेड्डी ने रविवार (22 अगस्त, 2021) को यहां एक स्पेशल बिक्री काउंटर का उद्घाटन किया. बाद में लड्डू कॉम्प्लेक्स के बाहर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की. डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि हैदराबाद में डीआरडीओ की एडवांस सिस्टम लैबोरेटरी खतरनाक प्लास्टिक के लिए बेस्ट एनवायरमेंट फ्रेंडली रिप्लेसमेंट खोजने के लिए बहुत सारे रिसर्च और खोज कर रही है.
एनवायरमेंट फ्रेंडली बैग
उन्होंने कहा कि सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को कम करने के लिए, हम कॉर्न के स्टार्च से बने इन एनवायरमेंट फ्रेंडली बैग लेकर आए हैं जो 90 दिनों के अंदर अपने आप खराब हो जाते हैं. ये नुकसानदायक भी नहीं होते हैं, भले ही इन्हें जानवर खाएं. डिटेल रिसर्च और सूत्र के कठोर परीक्षण (Hardness test) के बाद हम तिरुमला के लिए ये बैग लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि पेट्रोकेमिकल्स से बने पारंपरिक पॉलीथीन बैग पर्यावरण के लिए जहरीले होते हैं और इन्हें खराब होने में लगभग 200 साल लगते हैं. इसके उलट इन बैगों को ऐसे प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के लिए एक परमानेंट, कॉस्ट इफेक्टिव और सी-सेफ (ocean-safe) ऑप्शन के रूप में पेश किया जाएगा.
बायो-डिग्रेडेबल बैग की शुरुआत बड़ी पहल
टीटीडी के ईओ ने कहा कि, डीआरडीओ द्वारा बायो-डिग्रेडेबल बैग की शुरुआत एक बड़ी पहल और ईको फ्रेंडली उपाय है. उन्होंने कहा कि, इस तरह के प्रोडक्ट्स मानव जाति के अस्तित्व के लिए जरूरी हैं. कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया को देखने के बाद, हम इसकी बिक्री पूरी तरह से शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
04:34 PM IST