IRCTC लेकर आया तिरुपति बालाजी दर्शन करने का मौका, यहां जानिए कैसे होगी बुकिंग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Oct 01, 2021 10:50 PM IST
IRCTC Blissful Tirupati Package: भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए भगवान वेंकेटेश्वेर के दर्शन करने का आकर्षक ऑफर लेकर आया है. IRCTC अपने कस्टमर्स के लिए Blissful Tirupati Package दे रहा है, जिसमें आप बेहद किफायती तौर पर दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थान का दर्शन कर पाएंगे.
1/5
क्या है पैकेज
IRCTC के इस Blissful Tirupati Package में 1 रात और 2 दिन के लिए 14,300 रुपये चुकाने होंगे. आप इस यात्रा के लिए 23 अक्टूबर की बुकिंग ले सकते हैं. इसके अलावा आप 30 अक्टूबर, 13, 18 और 27 नवंबर के लिए भी अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं. आपको मुंबई एयरपोर्ट से चेन्नई तक का सफर करना होगा. इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कराना होगा.
2/5
होगा तिरुपति का दर्शन
तिरुपति आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. तिरुपति को तिरुमाला के नाम से भी जाना जाता है जो श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यह शुद्ध रूप से भगवान विष्णु का मंदिर है. भगवान विष्णु को उत्तर भारतीय बालाजी कहते हैं और दक्षिण भारतीय इन्हें गोविंदा नाम से बुलाते हैं. तिरुपति मंदिर तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित है.
TRENDING NOW
3/5
क्या है पैकेज में शामिल
4/5
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा
5/5