Cheque पर लिखे ये 7 नंबर मामूली नहीं, देखते ही पता चल जाते हैं बैंकों के कई 'राज', कम ही लोग जानते हैं!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 14, 2024 04:37 PM IST
Bank Cheque का इस्तेमाल तो बहुत से लोग करते हैं. बैंक एक बहुत ही सुरक्षित जरिया होता है कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने का. अगर आप भी चेक का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि हर चेक में नीचे की तरफ कुछ नंबर लिखे होते हैं. इन नंबरों को देखकर आप चेक से जुड़ी बहुत सारी बातें समझ सकते हैं. ये नंबर चेक के सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं. ऐसे कम ही लोग हैं, जिन्हें इन नंबरों के सही मतलब पता होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/7
1- चेक नंबर
2/7
2- MICR कोड
TRENDING NOW
3/7
3- सिटी कोड
4/7
4- बैंक कोड
5/7
5- ब्रांच कोड
6/7