विप्रो, ONGC से ज्यादा अमीर है तिरुपति मंदिर, 10.25 टन सोना, 16000 करोड़ कैश बैंक में जमा, जानिए कितनी है नेटवर्थ
Tirupati temple: तिरुपति मंदिर की संपत्ति में बैंकों में जमा किया गया 10.25 टन सोना, सोने के 2.5 टन वजन के आभूषण, बैंकों में जमा 16,000 करोड़ रुपए कैश और देश भर में स्थित 960 प्रॉपर्टी शामिल हैं.
तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ कई ब्लूचिप भारतीय कंपनियों से अधिक है. (File Photo)
तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ कई ब्लूचिप भारतीय कंपनियों से अधिक है. (File Photo)
Tirupati temple: तिरुपति का विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) ने पहली बार अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. इसके मुताबिक, तिरुपति मंदिर की संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये (करीब 30 अरब डॉलर) से ज्यादा है, जो आईटी कंपनी विप्रो (Wipro), फूड एंड बेवरेज कंपनी नेस्ले (Nestle) औऱ सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल कंपनी ओएनजीसी (ONGC) और इंडियन ऑयल(IOC) के मार्केट कैप से अधिक है.
10.25 टन सोना, 16 हजार करोड़ रुपए कैश
भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित Tirupati Temple के प्रबंधक तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने 1933 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार अपनी संपत्ति घोषित की है. तिरुपति मंदिर की संपत्ति में बैंकों में जमा किया गया 10.25 टन सोना, सोने के 2.5 टन वजन के आभूषण, बैंकों में जमा 16,000 करोड़ रुपए कैश और देश भर में स्थित 960 प्रॉपर्टी शामिल हैं. यह सब कुल 2.5 लाख करोड़ रुपए की है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
इन बड़ी कंपनियों से अधिक है तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, करंट ट्रेंडिंग प्राइस में तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ कई ब्लूचिप भारतीय कंपनियों से अधिक है. स्विस बहुराष्ट्रीय कंपनी Nestle की भारतीय इकाई की बाजार पूंजी 1.96 लाख करोड़ रुपए है. ONGC और IOC का मार्केट कैप भी मंदिर के ट्रस्ट से कम है. एनटीपीसी (NTPC) का मार्केट कैप भी इस मंदिर की संपत्ति से कम है.
महिंद्र एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) और विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd), खनन कंपनी वेदांता (Vedanta), रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) और कई अन्य कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं.
सिर्फ 2 दर्जन कंपनियों से कम है नेटवर्थ
सिर्फ 2 दर्जन कंपनियों का मार्केट कैप मंदिर के ट्रस्ट की नेटवर्थ से अधिक है. इनमें रिलायंस इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और आईटीसी (ITC) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख
यहां से हो रही कमाई
मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि टीटीडी की समृद्धि बढ़ती जा रही है क्योंकि मंदिर में नकदी और सोने के रूप में श्रद्धालुओं का चढ़ावा बढ़ना जारी है और बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ब्याज के रूप में अधिक आय हो रही है. संचालन इकाई के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देशभर में TTD की संपत्ति का अनुमानित मूल्य 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है. इसमें भूखंड, भवन, श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में प्राप्त होने के बाद बैंकों में जमा नकदी और सोना शामिल हैं.
बैंक में जमा है 10.25 टन सोना
कई सरकारी और निजी बैंकों में टीटीडी की Fixed Deposits 30 सितंबर 2022 को 15,938 करोड़ रुपये को पार कर गई, जो जून 2019 में 13,025 करोड़ रुपये थी. वहीं, देवस्थानम द्वारा बैंकों में रखा गया सोना 2019 के 7.3 टन से बढ़कर 30 सितंबर 2022 को 10.25 टन हो गया.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, अब 4 महीने के भीतर चुन सकते हैं बढ़ी हुई पेंशन का विकल्प
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TTD ने फरवरी में वर्ष 2022-23 के लिए 3,100 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया गया था, जिसमें टीटीडी ने बैंकों में जमा नकदी से ब्याज के रूप में 668 करोड़ रुपए से अधिक प्राप्त होने का अनुमान जताया है. साथ ही, मंदिर में श्रद्धालुओं से नकदी के रूप में लगभग 1,000 करोड़ रुपए का चढ़ावा आने का भी अनुमान लगाया गया है. देवस्थानम आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र और नयी दिल्ली में काफी संख्या में मंदिरों का प्रबंधन करता है.
09:08 PM IST