बजट में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, दिल्ली से शुरू होगी ट्रिप, आज ही बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. IRCTC बालाजी के दर्शन के लिए एक सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है.
बजट में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, दिल्ली से शुरू होगी ट्रिप, आज ही बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज
बजट में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन, दिल्ली से शुरू होगी ट्रिप, आज ही बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहता हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. IRCTC बालाजी के दर्शन के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह एक बजट फ्रेंडली टूर पैकेज है. अगर आप दर्शन को जाना चाहते हैं तो आप जल्द ही इस पैकेज को बुक कर लें. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज को लेकर डीटेल.
यहां चेक करें पैकेज डीटेल
इस पैकेज का नाम तिरूपति देवस्थानम है. आईआरसीटीसी ने भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती की यात्रा को कवर करते हुए 01 रात और 02 दिनों के लिए तिरुपति के लिए पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में तिरुपति के महत्वपूर्ण मंदिर और स्थान शामिल हैं.
कितने दिनों का होगा पैकेज?
इस पैकेज के जरिए आपको 1 रात और 2 दिन साउथ घूमने का मौका मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA30
कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?
इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट से से होगी. जहां आपको इंडिगो फ्लाइट से चेन्नई ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. इसके अलावा एक पैकेज 24 फरवरी के लिए है. वहीं तीसरे पैकेज की शुरुआत 2 मार्च,चौथे टूर पैकेज की शुरुआत 9 मार्च और पांचवे की 16 मार्च को होगी.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये रही कॉन्टैक्ट डीटेल्स
Tourist Facilitation Centre : 9717641764, 9717648888
Probir Sonowal : 9717640773
Ravinder Singh : 8287930746,
Radhika : 8287930622 airtournz@irctc.com
probir. sonowal@irctc.com
ravinder.singh@irctc. com
ये रही पैकेज डीटेल
यात्रा कार्यक्रम:- : नई दिल्ली - चेन्नई - नई दिल्ली
Day 1
यात्रा के पहले दिन आपको इंडिगो की 7 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से चेन्नई ले जाया जाएगा. 09:50 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर आपकी फ्लाइट लैंड करेगी. चेन्नई हवाई अड्डे से आपको सबसे पहले तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद आपको रास्ते में श्री कालहस्ती मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. जिसका नाम मकड़ी (श्री), सर्प (काला) और हाथी (हस्ती) के नाम पर रखा गया है. इसके बाद आपको होटल में चेक-इन करने को कहा जाएगा शाम को भगवान श्री वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती देवी के मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद लौटने पर तिरुपति में होटल में ठहराया जाएगा.
Day 2
तिरुपति - चेन्नई - दिल्ली
सुबह के नाश्ते के बाद भगवान बालाजी के दर्शन के लिए तिरुमाला (22 किलोमीटर) ले जाया जाएगा. यह मंदिर दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पूजा स्थल है. बालाजी दर्शन के बाद होटल ठहरने को कहा जाएगा. इसके बाद शाम को होटल से चेक आउट करने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे के लिए ले जाया जाएगा. जहां से आपको शाम 7 बजे के लिए फ्लाइट मिलेगी. जो आपको रात 11 बजे दिल्ली पहुंचा देगी.
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 21913 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 20270 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 20120 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 19440 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 18,930 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 17,410 रुपये किराया लगेगा.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA10
04:02 PM IST