थाईलैंड घूमने का कर रहे हैं प्लान? IRCTC करा रहा सस्ते में विदेश की सैर, जानें किराया और डीटेल
IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और बजट नहीं बन पा रहा तो IRCTC के टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में थाईलैंड घूम कर आ सकते है. चलिए आपको बताते हैं डीटेल्स
थाईलैंड घूमने का कर रहे हैं प्लान? IRCTC करा रहा सस्ते में विदेश की सैर, जानें किराया और डीटेल
थाईलैंड घूमने का कर रहे हैं प्लान? IRCTC करा रहा सस्ते में विदेश की सैर, जानें किराया और डीटेल
IRCTC Thailand Tour Package: विदेश घूमने का हर किसी का सपना होता है लेकिन आने-जाने का किराया, ठहरने, घूमने और खाने का लाखों खर्च सोचकर हर कोई प्लान नहीं कर पाता है. लेकिन अब आपको पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. IRCTC एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप अपने बजट में थाईलैंड घूम कर आ सकते हैं. जान लें पैकेज डीटेल.
यहां जानें पैकेज डीटेल
इस IRCTC पैकेज का नाम 'Treasures of Thailand Ex #Hyderabad"है. जिसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी. इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा. जिसकी बुकिंग चार्ज 49, 040 है. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
इस पैकेज बुक करने के बाद आपको थाईलैंड में 3 रात और 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. जहां आपको फ्लाइट से थाईलैंड ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 फरवरी से होगी और आपको वापसी की फ्लाइट बैंकॉक से 17 फरवरी को मिलगी. जिसमें आपको नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा. इस पैकेज के जरिए सिर्फ 34 लोग ही लाभ ले सकते हैं.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
8287932230
8287932229
यहां जानें फ्लाइट डीटेल
अगर आप इस पैकेज को बुक करते हैं तो आपको को रात 05 मई को रात 12:45 में हैदराबाद से फ्लाइट मिलेगी जो सुबह 06:05 मिनट में आपको बैंकॉक पहुंचाएगी. 12 मई तो आपको वापसी की फ्लाइट रात 21:30 में मिलेगी, जो आपको रात 23:45 में हैदराबाद पहुंचा देगी.
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 57415 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 49040 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 49040 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 47145 रुपये लगेंगे.
- अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 42120 रुपये लगेंगे.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHO12
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
- वैलिड पासपोर्ट
- पैन कार्ड
ध्यान रखने वाली बात
- एक बार पैकेज बुक करने के बाद किसी भी स्थिति में पैसे वापस नहीं होंगे.
- आपका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए.
- बुकिंग के समय 100% पेमेंट करना होगा.
12:38 PM IST